25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास : एसएस कॉलेज में कामकाज ठप, दो गुटों में बंटे शिक्षक व कर्मी, एक गुट का धरना जारी

चास : जोधाडीह मोड़ स्थित स्वामी सहजानंद महाविद्यालय में बुधवार को भी तीसरे दिन भी शिक्षकों का धरना जारी रहा. आज फिर से कर्मचारी धरना में शामिल हुये. प्रभारी प्राचार्य राजीव कुमार व निवर्तमान प्राचार्य डॉ गुणाराम महथा के नेतृत्व में शिक्षक व कर्मी दो गुट में बंट गए. एक गुट जहां कार्यालय में कार्य […]

चास : जोधाडीह मोड़ स्थित स्वामी सहजानंद महाविद्यालय में बुधवार को भी तीसरे दिन भी शिक्षकों का धरना जारी रहा. आज फिर से कर्मचारी धरना में शामिल हुये. प्रभारी प्राचार्य राजीव कुमार व निवर्तमान प्राचार्य डॉ गुणाराम महथा के नेतृत्व में शिक्षक व कर्मी दो गुट में बंट गए.
एक गुट जहां कार्यालय में कार्य करना चाह रहा थी, तो वहीं दूसरा गुट कार्य में बाधा पहुंचा रहा था. इसको लेकर दोनों गुटों में थोड़ी देर के लिये झड़प भी हुई. झड़प को देखते हुये प्रभारी प्राचार्य की ओर से चास पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया. पुलिस मौके पर पहुंच हस्तक्षेप की और मामले को उच्च स्तर पर सुलझाने की बात कही.
शासी निकाय का निर्णय गलत : डॉ महथा
विरोध में शामिल महाविद्यालय के निवर्तमान प्राचार्य डॉ गुणाराम महथा ने कहा कि बुधवार को शिक्षक व कर्मी शांतिपूर्वक ढंग से धरना में शामिल हुये. जिसमें शासी निकाय की ओर से लिये गये निर्णय का विरोध किया गया. उन्होंने कहा कि जूनियर व्याख्याता डॉ राजीव कुमार को शासी निकाय की ओर से प्रभारी प्राचार्य नियुक्त कर दिया गया. यह निंदनीय है. इसलिये निकाय की ओर से बनाये गये प्रभारी प्राचार्य को हम नहीं मानते हैं और पूर्ण विरोध करते हैं.
शासी निकाय का निर्णय बदलने तक विरोध जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के काम-काज में किसी तरह से बाधा नहीं पहुंचाया गया है. फीस काउंटर को खुला रखा गया है. लेकिन सामान्य शाखा एवं लेखा शाखा का काम का विरोध करते रहेंगे. मौके पर डॉ विपिन कुमार, डॉ देव निरंजन राय, प्रो सत्यवान झा, प्रो रामकृष्ण महतो, प्रो रघुनाथ साहनी, प्रो शरत चंद्र शर्मा, प्रो वासुदेव सिंह चौधरी, प्रो नेपाल महतो, प्रो सुजीत कुमार साव, प्रो दुर्गाचरण महतो, सपन सिंह चौधरी, डॉ ज्ञान प्रकाश, डॉ आरएन शर्मा, डॉ रेखा कुमारी, प्रो इबरार हुसैन, नरोत्तम कुमार, आसुतोष महथा, प्रो सुभाष चंद्र गोराईं, अमरनाथ झा, मधुसूदन महतो, यदुनंदन झा आदि मौजूद थे.
प्रभारी प्राचार्य ने लिखा शिकायत पत्र
प्रभारी प्राचार्य की ओर से बोकारो उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल, वित्त एवं प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ ठाकुर अशोकानंद सिंह, कुलपति व चास थाना को आवेदन लिखा गया है. प्रभारी प्राचार्य, प्रधान सहायक अरविंद शर्मा व परीक्षा नियंत्रक विजय कुमार ने कई शिक्षकों पर कार्य में बाधा डालने व कार्यालय बंद कराने का आरोप लगाया है. इनमें डॉ गुणाराम महथा, प्रो रघुनाथ साहनी, प्रो विपिन कुमार, प्रो वासुदेव सिंह चौधरी व प्रो शरत चंद्र शर्मा सहित अन्य पर आरोप लगाते हुये कहा कि विरोध करने वाले शिक्षकों ने रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज कराने के बाद जबरन महाविद्यालय के कार्यालयों को बंद करवा दिया. साथ ही कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया गया. इससे स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का निबंधन सहित अन्य कई कार्य पूरी तरह से बाधित हुआ. कहा कि काफी समझाने का प्रयास के बावजूद उक्त शिक्षकगण ने विरोध जारी रखा. जबकि विरोध करने वाले शिक्षकगण मंगलवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के कुलपति से मिले थे. जहां उन्हें जांच का आश्वासन दिया गया था. लेकिन उन्होंने कुलपति के आदेश का भी अवमानना किया और फिर से कार्य में व्यवधान पहुंचाया. महाविद्यालय के सचिव मृत्युंजय शर्मा ने कहा कि कहीं भी विरोध प्रदर्शन संस्थान के बाहर किया जाता है, जबकि यहां के शिक्षक व कर्मी महाविद्यालय के परिसर में ही धरना दिये हुये हैं. यह असंवैधानिक है. इससे महाविद्यालय का माहौल खराब हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें