धनबादः पॉलिटेक्निक छात्रों व पांडरपाला के युवकों की बीच रविवार की रात भिडं़त हो गयी. पथराव हुआ, लाठियां चलीं. मौके पर पहुंचे धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे समेत अन्य ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पथराव में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.
क्या है मामला
राजकीय पॉलिटेक्निक हॉस्टल के पीछे ही पांडरपाला बस्ती है. पांडरपाला के लोगों का शहर में आने-जाने का रास्ता भी पॉलिटेक्निक होकर ही है. दोनों पक्ष एक दूसर पर आरोप लगाते रहते हैं. पॉलिटेक्निक छात्रों का आरोप है कि गांव के युवक हॉस्टल के सामने शाम को आकर नशा का सेवन करते हैं. मना करने पर मारपीट करने की धमकी देते हैं. आज वे लोग पांडरपाला काली मंदिर पुल के समीप होटल से खाना खाकर लौट रहे थे तो मारपीट की गयी.
लाठी-डंडा से हमला किया गया और पत्थरबाजी की गयी. बीच-बचाव करने गये हॉस्टल छात्रों के साथ भी मारपीट की गयी. कई छात्र जख्मी हुए हैं. पांडरपाला बस्ती के युवकों का आरोप है कि छात्र रास्ते से गुजरने वाली महिला व युवतियों पर फब्तियां कसते हैं. गंदी-गंदी बातें बोलते रहते हैं. शिकायत करने जाने पर मारपीट करते हैं. आज पांडरपाला के युवकों के साथ पॉलिटेक्निक छात्रों ने मारपीट की. शिकायत करने गये युवकों पर भी हमला कर दिया. बार-बार छात्र गलत करते हैं. बस्ती के लोग परेशान हैं.