बरवाअड्डा: कल्याणपुर में चल रहे शतचंडी यज्ञ स्थल से ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह चार अजनबी महिलाओं को चेन चोरी करने के आरोप में पकड़ कर पुलिस के हवाले किया़ यज्ञ में परिक्रमा के दौरान अंजू देवी के गले से सोने की चेन चोरी हो गयी.
जानकारी होने पर अंजू ने शोर मचायी और अपने पीछे खड़ी चार अजनबी महिलाओं पर चोरी की आशंका जतायी़ शोर-गुल सुन बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये थे और अजनबी महिलाओं से पूछताछ करने लग़े संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें बरवाअड्डा पुलिस के हवाले कर दिया़ उनके साथ टाटा सूमो डब्ल्यूबी 42 क्यू 2302 को भी थाना लाया गया़ थाना प्रभारी महेश्वर प्रसाद रंजन द्वारा पूछताछ करने पर महिला रेणु देवी (42 वर्ष), इंद्र स्वामी (40 वर्ष), संता स्वामी (45 वर्ष), भीणा साव (60 वर्ष) और चालक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि वे ग्राम-वंडेल, थाना-चुचड़ा, जिला-हुगली (पश्चिम बंगाल) के रहने वाले हैं. पुलिस को तलाशी में चोरी गया चेन नहीं मिला. महिलाओं व चालक ने बताया कि वे हुगली से पारसनाथ पूजा करने गये थ़े लौटने के क्रम में कल्याणपुर में यज्ञ होता देख पूजा की भावना से वहां गयीं थीं. पुलिस ने सभी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया.