27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनहरी अंगूठी देकर ठगी में तीन गिरफ्तार

वशीकरण, प्यार में धोखा, नौकरी में परेशानी जैसे विज्ञापन से फंसाते थे परेशान लोगों को चिरकुंडा से पुलिस ने दबोचा, सामान बरामद धनबाद : वशीकरण, प्यार में धोखा, नौकरी में परेशानी… जैसे विज्ञापनों का सहारा लेकर लोगों को ठगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने चिरकुंडा पोस्ट अॉफिस पोस्ट के पास से धर […]

वशीकरण, प्यार में धोखा, नौकरी में परेशानी जैसे विज्ञापन से फंसाते थे परेशान लोगों को

चिरकुंडा से पुलिस ने दबोचा, सामान बरामद
धनबाद : वशीकरण, प्यार में धोखा, नौकरी में परेशानी… जैसे विज्ञापनों का सहारा लेकर लोगों को ठगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने चिरकुंडा पोस्ट अॉफिस पोस्ट के पास से धर दबोचा है. उनके पास से ठगी के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले कई सामान भी बरामद किये गये हैं.
एसएसपी मनोज रत्न चोथे ने शनिवार को अपने कार्यालय में मीडियाकर्मियों को बताया कि शुक्रवार की रात गुप्त सूचना पर यह गिरफ्तारी की गयी. पकड़े गये लोगों के नाम विक्की विश्वकर्मा उर्फ अजय कुमार (नालंदा) और रंजीत कुमार व रोहित कुमार (दोनों नवादा) है. इनके पास व घर से काले रंग के बैग में 500 सुनहरे रंग की अंगूठी, आठ मुहर व स्टांप पैड, सात सीम कार्ड, एक डोंगल, 12 मोबाइल, तीन फर्जी वोटर कार्ड, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, 300 मनीऑडर फार्म, 300 प्राइज कैंसिलेशन फार्म आदि बरामद हुए हैं.
कैसे करते थे ठगी : एसएसपी ने बताया कि तीनों युवक मीडिया के माध्यम से विज्ञापन देते थे. उसमें संपर्क करने के लिए अपना फोन नंबर देते थे. लोगों के फोन आने पर ये लोग बताते थे कि इनके पास हर समस्या का निदान है. इनके पास एक बड़े धार्मिक स्थल से पूजा की हुई अंगूठी है जो हर समस्या का निदान करती है. परेशान लोगों को उनकी जरूरत और हैसियत के हिसाब से अंगूठी बेची जाती थी. किसी को 500 तो कोई 5000 भी देता था. ठगी करने वाले आरोपी अपनी बात को सिद्ध करने के लिए इसके साथ एक स्क्रैच कार्ड भी देते थे. दावा करते थे कि अगर उनकी अंगूठी समस्या का निदान नहीं करती है तो पैसे वापस करने के साथ-साथ स्क्रैच कार्ड में जो इनाम आयेगा उसे भी देंगे. कार्ड में पहला इनाम महिंद्रा एसयूवी गाड़ी, दूसरा इनाम मारुति स्विफ्ट कार और तीसरा इनाम मारुति अल्टो कार था.
आरोपियों ने बताया कि फोन पर बात करने के दौरान ये लोग कोडरमा के पोस्ट ऑफिस में मनी ऑर्डर के जरिये पैसे मंगाते थे. ताकि किसी को इनका सही पता न मिले.
खुद हुआ शिकार तो शुरू की ठगी : गिरोह का लीडर नालंदा जिला के रहोई थाना का रहने वाला विक्की विश्वकर्मा उर्फ अजय कुमार ने पुलिस को बताया कि वह पिछले तीन माह से ठगी का काम कर रहा है. इससे पूर्व वह अपने गांव में दुकान चलाता था. दुकान में घाटा हो जाने के बाद वह परेशान रहने लगा था. एक अखबार में इस तरह का विज्ञापन देख कर उसने भी फोन किया था. उस वक्त उसके साथ ठगी हो गयी थी. इस बात को उसने अपने एक साथी को बताया तो उसने उससे कहा कि इस तरह की ठगी वह भी कर सकता है. जिसके बाद विक्की ने इस काम को शुरू किया. बाद में धीरे-धीरे उसने नवादा के रहने वाले रंजीत कुमार और रोहित कुमार को भी अपने गैंग में शामिल किया. विक्की के अनुसार उसने अभी तक 500 से अधिक लोगों से ठगी की है. पुलिस ने बताया कि इस ठगी में पोस्ट ऑफिस का एक कर्मचारी भी है. हालांकि उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें