19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साले को किराये पर दिया था कमरा और उसने…

चिरकुंडा : पुलिस ने मैथन ओपी क्षेत्र के मेढ़ा आदर्श नगर के जिस मकान से तीनों को पकड़ा है, वह बृज किशोर प्रसाद का है. उस मकान में ऊपर में वे अपने परिवार के साथ रहते हैं. जबकि नीचे का हिस्सा अपने साला राजेश कुमार (नालंदा) को रहने के लिए तीन हजार रुपए प्रतिमाह किराये […]

चिरकुंडा : पुलिस ने मैथन ओपी क्षेत्र के मेढ़ा आदर्श नगर के जिस मकान से तीनों को पकड़ा है, वह बृज किशोर प्रसाद का है. उस मकान में ऊपर में वे अपने परिवार के साथ रहते हैं. जबकि नीचे का हिस्सा अपने साला राजेश कुमार (नालंदा) को रहने के लिए तीन हजार रुपए प्रतिमाह किराये पर दिया था. साला पहले एक युवक को लाया तो बृज किशोर प्रसाद ने पूछताछ की. जवाब मिला कि दोस्त है, कहीं नौकरी लग जायेगा तो चला जायेगा. इसी बीच दो और युवक आये और उन लोगों के साथ ही रहने लगे.

बृज किशोर को कुछ अटपटा सा लगा और उन्होंने अपने साले को घर खाली करने के लिए कह दिया. साला ने कहा कि वह देवघर जा रहा है. वहां से आने के बाद सब घर छोड़ देगा. इसी बीच चिरकुंडा पुलिस ने छापेमारी कर वहां रह रहे दो युवकों को पकड़ कर ले गयी. बताया जाता है कि दिन भर तीनों युवक घर में रहते थे और कभी-कभार ही बाहर निकलते थे. इन कारणों से भी बृज किशोर को ठीक नहीं लग रहा था. लेकिन साला को मकान दिए जाने के कारण कभी उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि अपना साला उनके मकान में गलत आदमी को रख सकता है. पुलिस उसकी भी तलाश कर सकती है. पुलिस ने बृज किशोर को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. छापेमारी में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मुन्ना प्रसाद गुप्ता, सअनि प्रमोद कुमार सिंह, मैथन पुलिस व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें