Advertisement
बंधन बैंक के कलेक्शन स्टाफ से 94 हजार लूटे
धनबाद : धनबाद थानांतर्गत धैया लाहबनी काली मंदिर के समीप बाइक पर सवार हथियार बंद अपराधियों ने बंधन बैंक के कलेक्शन स्टाफ दीपक डे से 94 हजार 243 रुपये लूट लिये और भागने में सफल रहे. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे. बराकर बेहुनिया मोड़ निवासी दीपक डे ने धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज […]
धनबाद : धनबाद थानांतर्गत धैया लाहबनी काली मंदिर के समीप बाइक पर सवार हथियार बंद अपराधियों ने बंधन बैंक के कलेक्शन स्टाफ दीपक डे से 94 हजार 243 रुपये लूट लिये और भागने में सफल रहे. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे. बराकर बेहुनिया मोड़ निवासी दीपक डे ने धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज करायी है.
पुलिस दीपक को घटनास्थल पर ले गयी और छानबीन की. दीपक का कहना है कि बंधन बैंक का माइक्रो बैंक सरायढेला बैंक कॉलोनी में है. वह डीपीओ है. दीपक ने सेल्फ हेल्प ग्रुप से कलेक्शन किया था. चार ग्रुप से 94 हजार 243 रुपये कलेक्ट कर बाइक से बैंक लौट रहा था. लाहबानी काली मंदिर के पास सामने से बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रोका. तीनों मुंह पर कपड़ा बांधे थे. पिस्तौल दिखाकर उसके पास से रुपये वाला बैग ले लिया. भागते वक्त उसकी बाइक की चाबी छीन हैंडल लॉक तीनों चलते बने.
बैंक मोड़ में जब्त लुटेरे की पल्सर का नंबर जाली : बैंक मोड़ नया बाजार ओवर ब्रिज के नीचे से मंगलवार को जब्त की गयी पल्सर बाइक चोरी की है. बाइक पर अंकित नंबर किसी दूसरे हीरों होंडा बाइक की है. जेएच 10 बीई 5863 के नाम पर डीटीओ ऑफिस में बाइक रजिस्टर्ड है. विदित हो कि मंगलवार को बैंक मोड़ दो अपराधियों ने एक शख्स से चार लाख रुपये लूटने की कोशिश की थी.
मगर उस शख्स ने न केवल अपने रुपये बचा लिये, बल्कि लुटेरों को बाइक छोड़ कर भागने को मजबूर कर दिया. जानकारी के अनुसार वह शख्स जब बैंक मोड़ थाना सूचना देने गया तो पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की. बाइक जब्त कर ली और कहा कि यह लावारिस पड़ी मिली थी. लेकिन छानबीन में पता चला कि बाइक का नंबर जाली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement