29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनों ने ठुकराया, गैरों ने अस्पताल पहुंचाया

धनबाद : बीमार पड़ा तथा कमाने में असमर्थ हो गया तो घर वालों ने भी मुंह मोड़ लिया. उसे सड़कों पर लावारिस अवस्था में छोड़ दिया. आज उसे ह्यूमैनिटी संस्था के सदस्यों ने मानवता का परिचय देते हुए न केवल पीएमसीएच में भर्ती करवाया, बल्कि उसे नये कपड़े खरीद कर दिये. साथ ही खाना व […]

धनबाद : बीमार पड़ा तथा कमाने में असमर्थ हो गया तो घर वालों ने भी मुंह मोड़ लिया. उसे सड़कों पर लावारिस अवस्था में छोड़ दिया. आज उसे ह्यूमैनिटी संस्था के सदस्यों ने मानवता का परिचय देते हुए न केवल पीएमसीएच में भर्ती करवाया, बल्कि उसे नये कपड़े खरीद कर दिये. साथ ही खाना व दवा की भी व्यवस्था की.
माडा कॉलनी निवासी दिनेश मिस्त्री (45 वर्ष) जख्मी हालात में कई दिनों से रणधीर वर्मा चौक के किनारे पड़ा हुआ था. दाएं पैर में जख्म इतना गहरा था कि उसमें कीड़े चल रहे थे. दुर्गंध भी बहुत आ रही थी. पर उसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं था. आज ह्यूमैनिटी संस्था के अध्यक्ष गौतम मंडल एवं राजकुमार मंडल की नजर उस पर पड़ी. फिर 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस बुलाया गया.
पीएमसीएच साथ जाकर दिनेश को वहां एडमिट कराया. इसके बाद संस्था की सूचना पर समाजसेवी अप्पू शुक्ला एवं सदस्यों ने दिनेश के लिए नये कपड़े खरीदे. गंदा कपड़ा खोल कर अपने हाथों से नया कपड़ा पहनाया. फिर नया बर्तन लाकर खुद से खाना भी खिलाया. ईलाज के लिए दवा की भी व्यवस्था करायी. सदस्यों ने कहा दिनेश जब तक ठीक नहीं हो जाता तब तक उसकी देखभाल करेंगे. साथ ही इलाज में हर संभव मदद करने का वादा भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें