वर्चस्व को लेकर सेंद्रा-बांसजोड़ा कोलियरी में शुक्रवार को बनी संघर्ष की स्थिति पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से टल गयी. यहां विधायक ढुलू महतो तथा पूर्व विधायक जलेश्वर महतो के समर्थक आमने-सामने थे.
Advertisement
सेंद्रा-बांसजोड़ा कोलियरी में ढुलू महतो समर्थकों की नहीं चली
वर्चस्व को लेकर सेंद्रा-बांसजोड़ा कोलियरी में शुक्रवार को बनी संघर्ष की स्थिति पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से टल गयी. यहां विधायक ढुलू महतो तथा पूर्व विधायक जलेश्वर महतो के समर्थक आमने-सामने थे. लोयाबाद : विधायक श्री महतो ने कहा कि किसी भी कीमत पर स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन देना होगा. बांसजोड़ा में छुटभैया गोली-बंदूक के […]
लोयाबाद : विधायक श्री महतो ने कहा कि किसी भी कीमत पर स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन देना होगा. बांसजोड़ा में छुटभैया गोली-बंदूक के दम पर गुंडाराज कायम कर रहे हैं. इसे किसी कीमत पर नहीं चलने देंगे. गुंडागर्दी करने वाले खुद सुधर जायें, वरना उन्हें सुधार दिया जायेगा. श्री महतो ने प्रबंधन को सात दिनों की मोहलत दी. मौके पर सीओ धनबाद प्रकाश कुमार, सीआइ जीएस प्रसाद, इंस्पेक्टर आई मिंज, थानेदार अमित कुमार गुप्ता उपस्थित थे.लोयाबाद थाना क्षेत्र में आनेवाली सेंद्रा-बांसजोड़ा कोलियरी का माहौल दिन भर बेहद तनावपूर्ण रहा. ढुलू महतो तथा जलेश्वर महतो के समर्थकों में कभी भी खूनी संघर्ष छिड़ने की प्रबल संभावना थी.
हालांकि पुलिस व सीआरपीएफ ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. दरअसल, कोयला की काली कमाई पर कब्जा जमाने के लिए विधायक समर्थक लगातार प्रयासरत हैं. आज वे अपनी मांगों को लेकर ट्रांसपोर्टिंग बंद कराना चाह रहे थे. प्रशासन के कड़े तेवर से टकराव तो टल गया, लेकिन तनाव अब भी कायम है. पूरा कोलियरी क्षेत्र जवानों की मौजूदगी से ऐसा लग रहा था, जैसे किसी बड़े अॉपरेशन की तैयारी चल रही हो. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात था.
इनमें महिला-पुरुष बल शामिल था. कतरास-धनबाद मार्ग पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. जवान ओबी डंप पर अपनी-अपनी राइफलों के साथ पोजिशन लिये हुए थे. यही कारण है कि विधायक ढुलू महतो के समर्थकों का जुटान तो हुआ, मगर कांटा घर से 300 मीटर की दूरी पर ही धरना पर बैठने को मजबूर हो गये. समर्थक नियोजन की मांग को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बांसजोड़ा कांटा घर के समीप पहुंचे थे. सैकड़ों की संख्या में ये लोग पूर्वाह्न 10 बजे अलग-अलग गुटों में पंजाबी मोड़ से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए निकले. समर्थक बांसजोड़ा से होने वाली एमपीएल, हल्दिया, नावा सहित अन्य पावर प्लांटों की कोयला ट्रांसपोर्टिंग बंद कराना चाहते थे.
यह संयोग रहा कि आज कांटा घर का लिंक फेल होने के कारण वाहन नहीं चले. जब समर्थकों को लिंक फेल होने की जानकारी मिली, तो वे वहीं तंबू गाड़ कर धरना पर बैठ गये. रात आठ बजे विधायक ढुलू महतो कोलियरी पहुंचे आैर पीओ एके सिंह से वार्ता की. इसके बाद आंदोलन समाप्त हो गया. पुलिस व सीआइएसएफ बलों की संख्या देख ऐसा लग रहा था कि क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
दो दंडाधिकारी के साथ 70 पुलिस के जवान, 10 पुलिस अधिकारी व 150 सीआइएसएफ जवान मोर्चा संभाले हुए थे. मौके पर दंडाधिकारी सह धनबाद सीओ प्रकाश कुमार, सीआइ जीएस प्रसाद, बाघमारा डीएसपी बाहमन टूटी, केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर इलिसियुस मिंज, पुटकी इंस्पेक्टर अलविनुस बेड़ा, केंदुआडीह इंस्पेक्टर संजय कुमार, सअनि राकेश कुमार पांडे, आरपी यादव, केपी यादव, सीआइएसएफ के कमांडेंट बीआर डाका, डिप्टी कमांडेंट ओविंदर कुमार, बीसीसीएल सिजुआ एरिया के जीएम पी चंद्रा आदि मौजूद थे.
धनबाद-कतरास मार्ग पर चेकिंग अभियान : बंद काे देखते हुए ढुलू समर्थकों के काफिले को सीआइएसएफ व पुलिस चारों ओर से घेरे हुए थी. समर्थकों की थोड़ी-सी हरकत पर जवान एक्शन में आ जाते. प्रशासन ने बेलदरिया के समीप व रेलवे पुलिया के पास बैरियर लगा दिया था. दोपहिया व चार पहिया वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. वहीं पिछले दिनों कांटा घर में एके 47 से हुए हमले के बाद सीआइएसएफ के जवान पूरी तरह सतर्क थे. कमांडेंट बीआर डाका खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे.
लिंक फेल होने का क्या है राज : आज बांसजोड़ा कोलियरी कांटा घर का लिंक फेल हो गया था. इस कारण सुबह से ही कोयला की ट्रांसपोर्टिंग ठप थी. लिंक फेल होने से बंद समर्थक मन मसोस कर रह गये. तनाव के दौरान कोलियरी के कांटा घरों का लिंक फेल होना अपने आप में बड़ी कहानी कहता है. बाघमारा विधायक ढुलू महतो के समर्थकों के कब्जे वाले इलाकों में लिंक फेल होना आम बात है. बांसजोड़ा कांटा घर पर पूर्व विधायक जलेश्वर महतो के समर्थकों का कब्जा है. आज यहां का लिंक फेल हो गया. प्रकरण पर कई लोग चुटकी लेते देखे गये.
राम-रहीम इंटरप्राइजेज देखता है ट्रांसपोर्टिंग : यहां से होने वाली कोयला की ट्रांसपोर्टिंग की देख-रेख राम-रहीम इंटरप्राइजेज करता है. कंपनी वर्षों से कार्य देख रही है. जलेश्वर महतो के समर्थक व जदयू नेता राजकुमार महतो और असलम मंसूरी राम-रहीम इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर हैं. विधायक समर्थक उनके विरोध में नियोजन की मांग को लेकर आमने-सामने खड़े हैं. ढुलू समर्थक भी यहां की कमाई में अपना हिस्सा चाह रहे हैं.
पुलिस छावनी में तब्दील
था कोलियरी क्षेत्र
पुलिस तथा सीआइएसएफ की मुस्तैदी
से नाकाम हुई मंशा
नियोजन को ले धरना पर बैठे विधायक समर्थक
वर्चस्व की लड़ाई का केंद्र
बना बांसजोड़ा
क्या है तनाव
की मुख्य वजह
सारा खेल बांसजोड़ा कांटा घर, लोकल सेल व ट्रांसपोर्टिंग पर वर्चस्व कायम करने से जुड़ा है. लोयाबाद क्षेत्र में बीसीसीएल के दो कांटा घर बांसजोड़ा व कनकनी में स्थित है. दोनों कांटा घरों पर अलग-अलग राजनीतिक पार्टी के समर्थकों का दबदबा है. कनकनी में ढुलू समर्थकों का राज है, जबकि बांसजोड़ा में जलेश्वर समर्थकों का. कोयला की काली कमाई के लिए दोनों गुटों में कई बार हिंसक झड़प हो चुकी है.
कड़ी धूप में भी डटे थे समर्थक
कड़ी धूप में भी ढुलू समर्थक बंद कराने व धरना के लिए डटे रहे. इस दौरान नारेबाजी भी की. धरना के दौरान बंद समर्थकों ने कहा कि बांसजोड़ा में कुछ दंबगों ने बेरोजगारों का हक मार रखा है. वे ट्रांसपोर्टिंग पर कब्जा जमाये हुए हैं. आंदोलनकारियों में दिनेश रवानी, हरेंद्र चौहान, डब्लू आलम, राम सिंह, भुटका यादव, सूरज महतो, विकास सिंह, शक्ति महतो, योगेश महतो, रमेश सिंह, सुनील सिंह, मिथुन महतो, राजेश महतो, अजय महतो, शंभु सिंह आदि शामिल थे. आंदोलनकारी भाजपा का झंडा लिये हुए थे. ऐसा शायद ही देखने को मिला हो, जब कोलियरी क्षेत्र में बंदी के दौरान समर्थक भाजपा के झंडे का इस्तेमाल किये हों.
पहली बार हुआ अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल
22 जून की रात 150-200 की संख्या में अत्याधुनिक हथियारों से लैस अपराधियों ने बांसजोड़ा कोलियरी कांटा घर पर हमला बोल सीआइएसएफ जवानों व बीसीसीएल कर्मियों को बंधक बना लिया था. पूरे कांटा घर में जमकर तोड़-फोड़ भी की गयी. घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने एके 47, कार्बाइन, पिस्टल व तलवार आदि का प्रयोग किया. घटना के बाद ढुलू व जलेश्वर समर्थक एक-दूसरे को जिम्मेदार बता रहे हैं. विधायक समर्थकों का आरोप है कि 29 जून को होने वाली बंदी से खबरा कर विरोधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं जलेश्वर समर्थकों का आरोप है कि कांटा पर वर्चस्व जमाने के लिए हमला कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement