Advertisement
कोचिंग के सामने भिड़ा प्रेमी युगल, मामला पुलिस तक पहुंचा
धनबाद : धनबाद-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर सरायढेला में एक कोचिंग इंस्टीच्यूट के सामने गुरुवार को प्रेमी-युगल भिड़ गया. इसके बाद लोगों ने प्रेमी को गलत समझ कर पिटाई कर दी. सूचना पर सरायढेला पुलिस ने आकर प्रेमी को हिरासत में ले लिया. फिर बाद में दोनों के परिजनों को बुला कर दोनों मामले से अवगत […]
धनबाद : धनबाद-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर सरायढेला में एक कोचिंग इंस्टीच्यूट के सामने गुरुवार को प्रेमी-युगल भिड़ गया. इसके बाद लोगों ने प्रेमी को गलत समझ कर पिटाई कर दी. सूचना पर सरायढेला पुलिस ने आकर प्रेमी को हिरासत में ले लिया. फिर बाद में दोनों के परिजनों को बुला कर दोनों मामले से अवगत कराया.
प्रेमी स्टील गेट निवासी पीके राय कॉलेज में एम-कॉम का छात्र है, जबकि छात्रा अभी सरायढेला के एक कोचिंग सेंटर में बैंकिंग की तैयारी कर रही है. दोनों पहले हीरापुर के एक इंस्टीच्यूट में साथ में पढ़ते थे. दोनों एक ही जाति के भी हैं. दोस्ती प्रेम में बदली है, जिसे रिश्ता में बदलने के प्रयास में प्रेमी है.
हाथ पकड़ ले जाने लगा साथ : इंस्टीच्यूट में प्रेमी ने पहुंच कर प्रेमिका को साथ लेकर जाना चाह रहा था. वह हाथ पकड़ तुरंत चलने को कह रहा था. वह क्लास के बाद जाने को तैयार थी. इसी बीच किसी युवक ने प्रेमी को गलत समझ पिटाई भी कर दी. मौके से गुजर रही पुलिस को गलत शिकायत कर दी. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. इसके बाद युवक ने अपनी प्रेमिका को फोन कर दिया कि उस पर गलत आरोप लगाया जा रहा है. छेड़छाड़ की बात कही जा रही है. लेकि दोनों के बीच सच्चा प्रेम था. युवती ने भी हिम्मत दिखायी और थाना में आकर बताया कि उसका प्रेमी निर्दोष है. वह काफी भयभीत लग रही थी. खूब रो भी रही थी. युवक को बेकसूर बता छोड़ने का आग्रह थानेदार से करने लगी.
पुलिस ने परिजनों को सौंपा : पुलिस की ओर से छात्रा की मां को फोन किया गया. मां रेलवे में नौकरी करती है. कोचिंग इंस्टीच्यूट के पदाधिकारी भी थाना पहुंचे. थानेदार ने कोचिंग की सुरक्षा पर सवाल उठाया. कोचिंग संचालक ने भविष्य में इस तरह की घटना पर रोक के लिए अपने स्तर से पहल की बात कही. पुलिस ने लड़के की मां व पिता को भी फोन कर मामले की जानकारी दी. दोनों के परिजन आये पर थाना से ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement