Advertisement
पीएम के कार्यक्रम को लेकर आज किया जायेगा पूर्वाभ्यास
धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बलियापुर में प्रस्तावित सभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. जमीन से लेकर आसमान तक तैनात रहेंगे सुरक्षा कर्मी. कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को फाइनल रिहर्सल होगा. वायुसेना के हेलिकॉप्टर भी इसमें शामिल होंगे. 25 मई को पीएम के बलियापुर हवाई अड्डा मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम […]
धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बलियापुर में प्रस्तावित सभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. जमीन से लेकर आसमान तक तैनात रहेंगे सुरक्षा कर्मी. कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को फाइनल रिहर्सल होगा. वायुसेना के हेलिकॉप्टर भी इसमें शामिल होंगे. 25 मई को पीएम के बलियापुर हवाई अड्डा मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान सभा स्थल पूरी तरह से सील रहेगा.
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी रहेंगे. बड़ी संख्या में दूसरे जिलों से पुलिस बल को यहां मंगाया गया है. अधिकारी से जवान तक बाहर से यहां पहुंच चुके हैं. एसपीजी के अलावा जैप, जिला पुलिस के जवानों को बड़ी संख्या में तैनाती की गयी है. बलियापुर जाने वाली सभी सड़कों पर आम दिनों की तरह वाहन नहीं चलेंगे. कई जगह पर चेकिंग की व्यवस्था की गयी है. सभास्थल के पास तक जाने के लिए वाहनों को पास निर्गत किया जा रहा है, जबकि सभास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर ही वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है.
ॉ
मेला स्थल बना सभास्थल : दूसरी तरफ, सभा स्थल को अंतिम रूप देने के लिए मजदूर 24 घंटे काम कर रहे हैं. दिन व रात का भेद मिट गया है. लगभग दो हजार कारीगर पंडाल बनाने में पाली वार काम कर रहे हैं. पंडाल के अंदर आम लोगों के लिए बने स्थान पर गर्मी को देखते हुए सिलिंग फैन के अलावा कूलर भी लगाये जा रहे हैं. सभा स्थल एक तरह से मेला स्थल बन गया है. दूर-दूर से लोग पंडाल देखने आ रहे हैं. पंडाल को केंद्र बिंदु कर सेल्फी ले रहे हैं.
आज शाम से बलियापुर के लिए बंद रहेगा वाहनों का परिचालन
धनबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 मई को बलियापुर आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने रूट चार्ट जारी कर दिया है. 24 मई की शाम चार बजे से लेकर 25 मई रात दस बजे तक बलियापुर आने वाली छह मुख्य सड़कों पर परिचालन पूर्णत: बंद रहेगा. किसी भी बड़े मालवाहक, छोटे माल वाहक, यात्री बसों (बड़ी या छोटी) का परिचालन नहीं हो पायेगा. कार्यक्रम में आने वाले लोगों को ही सभा स्थल तक जाने की अनुमति होगी. इसके लिए सभा स्थल के आसपास 15 पार्किंग के स्थल बनाये गये हैं.
इन जगहों पर बनाये गये हैं पार्किंग स्थल
बलियापुर : झारखंड पब्लिक स्कूल, झारखंड पब्लिक स्कूल के उत्तर, बिनोद बिहारी कॉलेज परिसर, कृषि विज्ञान केंद्र, 10 प्लस टू हाई स्कूल के पास लगभग 10 जगहों पर पार्किंग बनाये गये हैं.
सिंदरी की ओर से : रोहिनी घुटु, बेलघुटु पुरब, बेलघुटु पश्चिम, गुलीटांड़ मोड़, हरहरि बस्ती आदि जगहों पर लगभग पांच जगह पार्किंग बनाये गये हैं.
30 जगहों पर ड्रॉप गेट : कार्यक्रम को लेकर 30 जगहों पर ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. यहां से अनुमति के बाद ही आगे के लिए प्रवेश दिया जायेगा. गोविंदपुर से बलियापुर सभा स्थल तक 10 ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. वहीं सिंदरी से पांच जगहों पर ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. झरिया से कालूबथान की ओर से आने वाली सड़क पर भी ड्रॉप गेट बनाये गये हैं.
इन सड़कों पर बाहरी वाहनों का परिचालन रहेगा बंद
गोविंदपुर से बलियापुर
कालूबथान से बलियापुर
गोल बिल्डिंग से बलियापुर
झरिया भाया कुसमाटांड़ से बलियापुर
सिंदरी भाया शहरपुरा से बलियापुर
सिंदरी से बलियापुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement