धनबाद : कोयला अधिकारियों के न्यू पेंशन स्कीम को कोयला मंत्रालय की मंजूरी मिल गयी है. कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने संबंधित प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी भी दे दी है. कोयला अधिकारियों के लंबित मांग को पूरा करने के लिए कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय, महासचिव भवानी बंद्योपाध्याय व इसीएल के वरीय उपाध्यक्ष संजय राणा ने कोयला मंत्री श्री धन्यवाद दी है.
कहा कि इससे अधिकारियों में हर्ष है. बता दें कि न्यू पेंशन स्कीम को एक जनवरी 2007 से ही लागू होनी थी, जो सेकेंड पीआरसी में ही निर्णय लिया गया था, लेकिन यह लंबित थी.