धनबाद : बगोदर के माले विधायक महेंद्र सिंह हत्याकांड की सुनवाई शुक्रवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय की अदालत में हुई. अभियोजन की ओर से सीबीआइ गवाह प्रस्तुत नहीं कर सकी. सुनवाई के दौरान मुख्य आरोपी नक्सली जोनल कमांडर रमेश दा उर्फ साकीन दा को आज फिर अदालत में पेश नहीं किया गया. इसके पूर्व अदालत ने गिरिडीह जेल प्रशासन को आवेदन दिया था कि वह निर्धारित तिथि को अदालत के सामने पेश करे.
अदालत ने जेल आइजी को पत्र भेज कर नक्सली कमांडर की पेशी का निर्देश दिया है. बताते हैं कि सीबीआइ के हत्थे चढ़े नक्सली कमांडर रमेश दा 14 नवंबर 12 को गिरिडीह कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस बल पर हमला कर अपने साथियों के साथ भाग गया था. 16 जनवरी 05 को माले विधायक महेंद्र सिंह की हत्या बगोदर से सभा कर लौटते समय दुर्गीधवैया गांव के समीप मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने स्वचालित हथियार से गोली चला कर कर दी थी. हत्या की गुत्थी क्राइम ब्रांच लखनऊ को सौंपी गयी थी. उसमें प्राथमिकी आरसी केस नंबर 07 (एस)/05 (एल) दर्ज कर आरोप पत्र समर्पित किया गया था.