13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खूब जमेगा रंग मोदी मुखौटा, बाहुबली टोपी और गुलाल उड़ाने वाली पिचकारी के संग

धनबाद : दो मार्च को होली है. लिहाजा बाजार सज-धज कर तैयार हो गया है. इस बार की होली जरा हटकर दिखेगी. ग्रेनाइट बम से गुलाल बरसेगा और मोदी व सोनिया पिचकारी से रंगों की बौछार होगी. यही नहीं बच्चे इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल […]

धनबाद : दो मार्च को होली है. लिहाजा बाजार सज-धज कर तैयार हो गया है. इस बार की होली जरा हटकर दिखेगी. ग्रेनाइट बम से गुलाल बरसेगा और मोदी व सोनिया पिचकारी से रंगों की बौछार होगी.
यही नहीं बच्चे इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मुखौटा पहनकर होली खेलते नजर आयेंगे. गुलाल उड़ानेवाली पिचकारी सबको रंगों से सरोबार करेगी. एंग्री बर्ड, स्पाइडर मैन, बार्बी वाटर टैंक पिचकारी से भी होली के रंग बरसेंगे. रंगों व पिचकारी कीमत में इस बार पिछले साल से दस से 15 प्रतिशत तक उछाल है.
हर्बल रंगों की डिमांड : हर्बल रंग और गुलाल की डिमांड है़ स्किन खराब न हो इसलिए अब लोग हर्बल कलर लगाना पसंद करते हैं. हर्बल में रंग और अबीर दोनों बिक रहे हैं. दुकानदारों के मुताबिक हर्बल रंग स्किन के लिए 100 प्रतिशत सुरक्षित माना जाता है़ पाउच में भी हर्बल रंग उपलब्ध है़, जबकि गुलाल में हर्बल रंग का सेट है़ इसमें लाल, गुलाबी, हरा, नीला और पीला रंग शामिल है़ वहीं ऑर्गेनिक गुलाल में तीन रंगों का सेट है़ शाइनी यानी चमकीले गुलाल में 10-12 रंग होते है़ं इसे आसानी से साफ किया जा सकता है़
कैप्सूल में रंग : बैलून में बार-बार रंग भरने से छुटकारा मिलेगा. बाजार में कैप्सूल रंग उतारा गया है़ कैप्सूल में रंग रहता है, जिसे बैलून में डाल कर आसानी से फुलाया जा सकता है़ इसकी कीमत 30-60 रुपये बॉक्स है़ बैलून स्टिक में एक बार में 112 पीस बैलून में पानी भर सकते है़ं
राजपूत विचार मंच का होली मिलन समारोह कल
धनबाद. राजपूत विचार मंच (केंद्रीय कार्य समिति) की बैठक शुक्रवार को कार्मिक नगर स्थित क्लब में अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसमिति से समाज का होली मिलन समारोह 25 फरवरी को कार्मिक नगर क्लब में आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
समारोह दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. बैठक में सुधीर प्रसाद सिंह, महीप कुमार सिंह, कृष्णा कुमार सिंह, देव प्रसन्न सिंह, राजेंद्र सिंह, अशोक सिंह सिसोदिया, अशोक कुमार सिंह, संजय निकुंभ, राजेश सिंह, भीम सिंह, रमेश सिंह, ऋषि सिंह, अविनाश सिंह, विजय सिंह, राजा बाबू, संदीप सिंह, राहुल सिंह, रत्नेश सिंह, संजय सिंह, नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.
एनिमेशन करेक्टर पिचकारी की धूम
छोटा भीम, स्टेन गन, टैंकर, बेन टेन, पिचकू, एयर गन, स्पाइडर मैन, एंग्री बर्ड्स जैसे कैरेक्टर की पिचकारी की धूम है़ वहीं इंडियन पाइप पिचकारी भी आकर्षक रेंज में बिक रही है़ं छोटी लड़कियों के लिए बार्बी मास्क, डॉल मास्क, आइ मास्क और शेर मास्क की पिचकारी भी बाजार में उपलब्ध है. मोदी मास्क इस बार भी बाजार में छाया हुआ है.
होती है बचपन की होली में लौटने की तमन्ना
धनबाद : होली का त्योहार भाईचारा और सौहार्द का होता है. उसपर बचपन की होली की मस्ती के क्या कहने. इंसान उम्र के किसी भी पड़ाव पर हो बचपन के त्योहार को हमेशा मिस करता है. त्योहार आते ही यूं लगता है जैसे वक्त लौट अाये और फिर से बचपन के गलियारे की सैर की जाये.
हमने कोयलांचल की आधी आबादी से उनके बचपन की होली की यादें साक्षा की है. सबों का कहना था बचपन की होली में लौट जाने की तमन्ना होती है. न कोई तनाव न कोई फिकर बस दोस्तों संग हुड़दंग और मस्ती की यादें जेहन में आज भी तरोताजा है.
साधारण गुलाल : 40-45 रुपये किलो
हर्बल अबीर : 180 रुपये किलो
ऑर्गेनिक अबीर : 350 रुपये किलो
पिचकारी एयर प्रेशर गन : 100-1300 रुपये पीस
वाटर टैंक : 300-800 रुपये पीस
इंडियन पाइप पिचकारी : 20-200 रुपये पीस
वाटर गन : 350-500 रुपये पीस
बार्बी वाटर टैंक : 300-450 रुपये पीस
मास्क : 10-50 रुपये पीस
ग्रेनाइट बम : 25 रुपये पीस
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel