लोगों की मदद से बची छात्रा, आरोपी की पिटाई
मौके पर पकड़ी गयी बाइक
धनबाद : तेलीपाड़ा की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा के अपहरण की कोशिश की गयी. मगर छात्रा की होशियारी और स्थानीय लोगों की मदद से वह बच गयी. वह गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने स्कूल से झंडा फहरा कर वापस घर लौट रही थी. आरोप के अनुसार इस दौरान तेलीपाड़ा में भीम राम नामक युवक उससे पता पूछने के बहाने जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाने की कोशिश करने लगा. वह दौड़ कर एक घर में जा घुसी. घर के लोग जब बाहर आये तो युवक वहां से भागने की कोशिश करने लगा, मगर तब तक स्थानीय लोगों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी. पिटे जाने के बाद भी युवक वहां से भागने में कामयाब रहा. लेकिन सामने से आ रही पुलिस की गश्ती गाड़ी ने उसे पकड़ लिया. भागते वक्त युवक ने अपनी बाइक (जेएच 10 एटी 9202) को वहीं पर छोड़ दिया.
स्थानीय लोगों ने उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर डाला. पुलिस युवक की बाइक उठा कर थाना ले आयी. छात्रा और उसके परिजन द्वारा किसी भी तरह की लिखित शिकायत नहीं करने पर युवक को वहां से जाने दिया गया. वहीं युवक भीम राम का कहना था कि उसने सिर्फ पता पूछा था कि लोग टूट पड़े.
