13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

”Indian Idol” फेम पूजा चटर्जी ने तथागत गांगुली संग शादी की, जानें ”धनबाद गर्ल” के बारे में खास बातें…

धनबाद: इंडियन आइडल फेम और धनबाद (झारखंड) की रहनेवाली पूजा चटर्जी ने कोलकाता के रहने वाले इंटरनेशनल फोटोग्राफर तथागत गांगुली के साथ शादी कर ली. दोनों ने कोलकाता के सिटाडेल बिजनेस पार्क के बैंक्‍वेट हॉल में फेरे लिये. गायकी के क्षेत्र के कई बड़े नामों के साथ-साथ पूजा के परिजनों और कई करीबी रिश्‍तेदारों ने […]

धनबाद: इंडियन आइडल फेम और धनबाद (झारखंड) की रहनेवाली पूजा चटर्जी ने कोलकाता के रहने वाले इंटरनेशनल फोटोग्राफर तथागत गांगुली के साथ शादी कर ली. दोनों ने कोलकाता के सिटाडेल बिजनेस पार्क के बैंक्‍वेट हॉल में फेरे लिये. गायकी के क्षेत्र के कई बड़े नामों के साथ-साथ पूजा के परिजनों और कई करीबी रिश्‍तेदारों ने भी दुल्‍हा-दुल्‍हन को आशीर्वाद दिया. पूजा और तथागत गांगुली के परिवारों के बीच पुरानी दोस्‍ती है.

इस दोस्‍ती को आगे बढ़ाते हुए दोनों की फैमिली ने शादी का फैसला किया. महान गायक किशोर कुमार के दादा और तथागत गांगुली के दादा रिश्‍ते में चचेरे भाई थे. तथागत फिलहाल मुंबई में रहते हैं. पूजा ने अपने एक बयान में बताया था कि, मेरे फैमिली वालों ने यह रिश्‍ता तय किया है. सबकुछ बहुत जल्‍दी में हो गया.’ पूजा का कहना है कि वो शादी के बाद भी अपना प्रोफेशन नहीं छोड़ेगीं.

Undefined
''indian idol'' फेम पूजा चटर्जी ने तथागत गांगुली संग शादी की, जानें ''धनबाद गर्ल'' के बारे में खास बातें... 5

कुछ दिनों पहले इंटरनेशनल एल्‍बम में गानेवाली पूजा अभी विदेशों में ज्‍यादा शोज़ कर रही हैं. 28 नवंबर को जन्‍मीं पूजा झारखंड के धनबाद जिला की रहनेवाली हैं. पूजा की शुरुआती पढ़ाई मध्‍य प्रदेश के इंदौर से हुई. इसके बाद वे कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए मुंबई आ गईं. यहीं से उन्‍होंने गायकी के क्षेत्र में कदम बढ़ाया. पूजा इंडियन आइडल 3 में फाइनल तक पहुंची थी, इसके बाद उन्‍होंने अपनी सिगिंग में देशभर में पहचान बनाई.

Undefined
''indian idol'' फेम पूजा चटर्जी ने तथागत गांगुली संग शादी की, जानें ''धनबाद गर्ल'' के बारे में खास बातें... 6

कोयलाचंल की इस बेटी ने साल 2014 में राजनीति में भी अपना भाग्‍य आजमाया. बगोदर विधानसभा से पूजा ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन हार के बाद उन्‍होंने फिर संगीत के क्षेत्र में वापसी की. संगीत की दुनिया में वे लगातार अपना नाम कमा रही हैं और लगातार उनकी गायकी को पसंद करनेवालों की संख्‍या में इजाफा हो रहा है.

Undefined
''indian idol'' फेम पूजा चटर्जी ने तथागत गांगुली संग शादी की, जानें ''धनबाद गर्ल'' के बारे में खास बातें... 7

बता दें कि पूजा चटर्जी और उनकी फैमिली पर अबतक सात बार जानलेवा हमला हो चुका है. पूजा को धमकाने और अश्‍लील मैसेज भेजने को मामला भी सामने आया था. पूजा ने इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई थी. बाद में एक शख्‍स को धनबाद के हीरापुर और बोकरो में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel