धनबाद. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी) में धनबाद को सूबे में नंबर वन का खिताब मिला है. पीएमइजीपी के 84 लाभुकों के बीच बैंकों ने 8 करोड़ 42 लाख का लोन वितरित किया. एलडीएम अमित कुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में 1000 करोड़ लोन बांटने का लक्ष्य था.
इसमें धनबाद को 96 करोड़ का लक्ष्य मिला था. लक्ष्य के आलोक में धनबाद के विभिन्न बैंकों ने 44.66 करोड़ लोन वितरित किया. राज्य में धनबाद का परफॉरमेंस काफी बेहतर रहा है. पीएमइजीपी के अलावा मुद्रा लोन, स्टैंडअप इंडिया व स्वयं सहायता समूह के बीच भी लोन बांटा गया.
3160 लाभुकों के बीच 32.40 करोड़ मुद्रा लोन बांटा गया : एलडीएम ने बताया कि 3160 लाभुकों के बीच 32.40 करोड़ का मुद्रा लोन बांटा गया. स्टैंडअप इंडिया के तहत 07 लाभुकों के बीच 96 लाख व 334 स्वयं सहायता ग्रुप के बीच 2.88 करोड़ का लोन बांटा गया. इनमें ग्रामीण क्षेत्र में 203 ग्रुप के बीच 1.35 करोड़ व शहरी क्षेत्र में 131 ग्रुप के बीच 1.53 लाख लोन बांटा गया.
