कोलकाता. कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) के कर्मचारियों के वेतन, पेंशन, मेडिकेयर सहित अन्य सुविधाओं की समीक्षा के लिए गुरुवार को दो दिवसीय जेबीसीसीआइ10 की बैठक शुरू हुई. इस दो दिवसीय बैठक के पहले दिन कोल इंडिया के कर्मचारियों के वेतन समझौते को लेकर चर्चा की गयी, इसके साथ ही बैठक के दौरान कंपनी के सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए मेडिकेयर स्कीम को मंजूरी दे दी गयी. इस संबंध में भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष डॉ बसंत कुमार राय ने बताया कि प्रबंधन के साथ हुई पहले दिन की बैठक सकारात्मक रही. सभी यूनियनों ने 15 अगस्त से पहले वेतन समझौता को अंतिम रूप प्रदान करने का प्रस्ताव किया है.
गुरुवार को हुई बैठक में वेज बोर्ड के लिए ड्राफ्ट कमेटी का गठन किया गया, जिसमें नाथू लाल पाण्डे, डॉ बीके राय, रामानंदन जी, रमेन्द्र कुमार को शामिल किया गया है, जो 15 दिनों में वेतन को लेकर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे. वहीं, प्रबंधन की ओर से वेज बोर्ड के लिए 4000 करोड़ रुपये का फंड मुहैया कराने का प्रस्ताव दिया है. इसके साथ-साथ सेवानिवृत कर्मचारियों को मेडिकेयर स्कीम की सुविधा प्रदान करने के लिए आज आम सहमति बन गयी.
मेडिकेयर स्कीम के लिए अब कर्मचारी के साथ-साथ प्रबंधन द्वारा भी प्रत्येक सदस्य के लिए 18 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे. प्रत्येक दो वर्ष में इस स्कीम की समीक्षा की जायेगी. वहीं, कोल इंडिया के कर्मचारियों के आश्रितों के लिए भी बैठक के दौरान नयी सब-कमेटी का गठन किया गया, जिसमें एचएमएस से नाथूलाल पाण्डे , एटक से लखन लाल महतो, सीटू से एसएचबेग व बीएमएस से श्रीनिवास राव को शामिल किया गया है. यह कमेटी अगले 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. डॉ राय ने बताया कि बैठक के पहले दिन पेंशन को लेकर भी चर्चा की गयी है, लेकिन आज कोई फैसला नहीं हो पाया. उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि कर्मचारियों के पेंशन के मुद्दे पर शुक्रवार को फैसला हो जायेगा.