Dhanbad News: सरायढेला थाना क्षेत्र के कोयला नगर स्थित सूर्य मंदिर के समीप बुधवार की दोपहर तालाब में डूबने से 10 वर्षीय कन्हैया कुमार की मौत हो गयी. मृतक कन्हैया के पिता सुरेश राम सेंट्रल अस्पताल में कार्यरत हैं. जानकारी के अनुसार बुधवार को कन्हैया अपने कुछ दोस्तों के साथ सूर्य मंदिर के पास खेलने गया था. खेल-खेल में वह मंदिर के समीप स्थित तालाब के किनारे पहुंच गया. इस दौरान वह तालाब में उतर गया और देखते ही देखते गहरे पानी में चला गया. कुछ मिनटों में वह डूबने लगा. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. तत्काल तालाब में उतरकर बच्चे की खोज शुरू की. कुछ देर की मशक्कत के बाद कन्हैया को तालाब से बाहर निकाला गया और तत्काल ऑटो से एसएनएमएमसीएच ले जाया गया. चिकित्सकों ने जांच के उपरांत कन्हैया को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पिता सुरेश राम का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि रोज की तरह बुधवार को बेटा खेलने के लिए बाहर गया था. कुछ देर बाद ही सूचना मिली कि वह तालाब में डूब गया है. पिता के फर्दबयान के बाद शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.
—–सूर्य मंदिर के पास का तालाब है गहरास्थानीय लोगों का कहना है कि सूर्य मंदिर के समीप स्थित यह तालाब काफी गहरा है. पहले यह बीसीसीएल द्वारा निर्मित डैम हुआ करता था. बाद में कंपनी ने इसका इस्तेमाल बंद कर दिया. वर्तमान में डैम, तालाब में तब्दील हो गया है. स्थानीय लोग इस तालाब में छठ करते हैं. इसमें सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है. आसपास कोई सुरक्षा बाउंड्री या चेतावनी पट्ट नहीं लगाया गया है. बच्चों के खेलने का यह स्थान होने के बावजूद किसी तरह की रोक-टोक नहीं रहती. इस घटना के बाद लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तालाब के चारों ओर घेरा लगाने और चेतावनी बोर्ड लगाने की व्यवस्था की जाए. ताकि भविष्य में इस तरह की कोई अनहोनी न हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

