प्रतिनिधि, मोहनपुर. देवघर–गोड्डा मुख्य पथ पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के सरुआजोर गांव के समीप शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मरीकडीह गांव निवासी 30 वर्षीय भक्ति दास के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भक्ति दास सुबह शौच के लिए जोरिया की ओर गया था और वापस घर लौटने के क्रम में सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान गोड्डा की ओर से देवघर की तरफ तेज रफ्तार में जा रहे ट्रक ने उसे जोरदार धक्का मार दिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी और ट्रक चालक युवक के शरीर को कुचलते हुए वाहन लेकर फरार हो गया. सूचना मिलने पर मोहनपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक का पीछा किया और करीब एक किमी दूर से ट्रक को जब्त कर थाना ले आयी, हालांकि चालक और उपचालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद परिजन शव को लेकर घर के पास मुख्य सड़क पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया. सड़क जाम की सूचना पर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार, मुखिया अजय दास, समाजसेवी बब्लू दास, शंकर दास, कांग्रेस नेता हेमंत चौधरी और मानदेय यादव मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. मुखिया अजय दास ने पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ के तहत मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया, करीब आधे घंटे बाद बाद सड़क जाम हटाकर आवागमन बहाल हो सका. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है. ॰ट्रक जब्त, चालक और उपचालक मौके से फरार मुआवजे को लेकर शव सड़क पर रखकर किया जाम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

