प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के संग्रामलोढ़िया पंचायत भवन के पास बुधवार की दोपहर को अवैध बालू लोड कर तेज रफ्तार से जा रही ट्रैक्टर ने बाइक में धक्का मार दिया. इससे बाइक सवार सारठ थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव दिनेश पंडित (30) की मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार मृतक की बहन जसीडीह थाना क्षेत्र के खरवा गांव निवासी ललिता देवी, भगनी पूजा कुमारी, भगना अभिषेक कुमार घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मृतक बुधवार की सुबह को अपने घर से बाइक हीरो स्पलेंडर प्लस (जेएच 15एस 9351) पर सवार होकर अपनी बहन के घर खरवा पहुंचा था, जहां से वो अपनी बहन और भगना-भगनी को साथ लेकर वापस सारठ जा रहा था. इसी क्रम में उक्त स्थान पर तेज गति से आ रहे बालू लोड ट्रैक्टर ने सामने से धक्का मार दिया. इससे बाइक सवार चारो सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल को उठा कर देवघर के कुंडा स्थित प्राइवेट क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन को शव को सदर अस्पताल ले जाने की सलाह दी. सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने बैधनाथ धाम ओपी को सूचित किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी जसीडीह थाना को भी दी. सूचना मिलते ही थाना से एएसआइ रामानुज मिश्रा जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. लोगों के अनुसार उक्त बालू लोड ट्रैक्टर पुरुषोत्तम पंडित है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. ॰घटना में बहन और उसके दो बच्चे हो गये घायल ॰बहन को उसके ससुराल खरवा से सारठ ले जाने के लिए आया था युवक ॰बाइक पर बहन और उसके दो बच्चे जा रहे थे साथ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

