संवाददाता, देवघर : अगहन मास शुल्क पक्ष तृतीया तिथि पर शनिवार को बाबा मंदिर में करीब 35 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. इस दौरान सुबह से लेकर पट बंद होने तक मंदिर में श्रद्धालु की भीड़ लगी रही. देर शाम को पट बंद होने तक श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण कर सुख-समृद्धि की कामना की. वहीं 3010 श्रद्धालुओं ने शीघ्रदर्शनम काउंटर से टिकट लेकर बाबा की पूजा की. इससे पहले शनिवार की अहले सुबह बाबा मंदिर का पट खुलने के बाद सबसे पहले बाबा पर कांचा जल चढ़ाया गया. इसके बाद सरकारी पूजा की गयी तथा भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. श्रद्धालु फुटओवर ब्रिज होते हुए संस्कार भवन से गर्भगृह में प्रवेश कर जलार्पण किया. वहीं श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठान भी कराये. वहीं सुरक्षा व सुविधा के लिए मंदिर प्रबंधन व जिला प्रशासन लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

