16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : वैक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण के लिए प्राइवेट चिकित्सकों की हुई कार्यशाला

सदर अस्पताल सभागार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण (वीबीडी) को लेकर एक दिवसीय जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी.

संवाददाता, देवघर. बुधवार को सदर अस्पताल सभागार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण (वीबीडी) को लेकर एक दिवसीय जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी. इस कार्यशाला में जिले के प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर्स, एमबीबीएस व लैब संचालक ने भाग लिया. कार्यशाला की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने की. उन्होंने कहा कि मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफलाइटिस और कालाजार जैसी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए सरकारी और निजी क्षेत्र का संयुक्त प्रयास आवश्यक है. उन्होंने निजी चिकित्सकों से कहा कि वे रोगियों की सूचना समय पर विभाग को दें. ताकि नियंत्रणात्मक कार्रवाई तुरंत की जा सके. वहीं जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव ने सभी छह प्रमुख वैक्टर जनित बीमारियों पर राष्ट्रीय कार्यक्रमों के नये दिशा-निर्देशों की जानकारी दी, उन्होंने बताया कि रोग की सूचना मिलते ही संबंधित क्षेत्रों में निरोधात्मक कदम उठाये जाते हैं ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके. साथ ही जिला वीबीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार यादव ने पीपीटी के माध्यम से मच्छरों के जीवन चक्र, रोगों के लक्षण व रेफरल प्रक्रिया के बारे में बताया गया. मौके पर निजी चिकित्सक डॉ सिकंदर सिंह, डॉ डी तिवारी, डॉ निशांत चौरसिया, डॉ आरएन प्रसाद, डॉ गोपाल जी शरण, डॉ मेजर राजा राम सिंह, डॉ गौरी शंकर, डॉ सौरभ साहा, डॉ सुनील कुमार सिन्हा, डॉ सुधीर प्रसाद, डॉ नयन रंजन, डॉ नीरज सत्यम् एम्स के डॉ बिजित विश्वास जिसे सिविल सर्जन ने प्रशस्ति पत्र दिये. मौके पर एफएलए रवि सिन्हा, कांग्रेस मंडल, श्रवण झा, पिंटू तिवारी समेत अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel