वरीय संवाददाता, देवघर. एसबीआइ साधना भवन स्थित आरबीओ में बतौर सुरक्षा गार्ड काम करने वाले जसीडीह थाना क्षेत्र के केनमनकाठी गांव निवासी सचिन कुमार दास (40 वर्ष) की मौत हो गयी. परिजनों के मुताबिक घर आने के दौरान सोमवार रात को अज्ञात वाहन के धक्के से वह बाइक सहित नहर में गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक हर दिन ड्यूटी ऑफ कर सचिन रात करीब 9:30 बजे तक घर पहुंच जाता था. किंतु सोमवार रात करीब 10:30 बजे तक वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजन खोजबीन करने निकले. घर से करीब एक किमी दूरी पर कच्ची रास्ते में उसे बाइक से दबा हुआ पाया. परिजनों ने उठाकर रात को ही उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित करते हुए सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दिया. मंगलवार सुबह ओपी की पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. इस क्रम में उसके भाई पीयूष कुमार दास ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि अज्ञात वाहन के धक्के से उसका भाई सचिन गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. फिलहाल मृतक के भाई का बयान रिकॉर्ड कर ओपी की पुलिस ने जसीडीह थाने को भेज दिया, जहां पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. * आरबीओ सुरक्षा गार्ड के तौर पर एसबीआइ में करता था काम ॰जसीडीह थाना क्षेत्र केनमनकाठी गांव का था रहने वाला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

