देवीपुर. मधुपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धनरखा गांव में दर्जनों महिलाओं ने गांव में सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. विदित हो कि देश आजाद के बाद से गांव जाने के लिए अब तक सड़क नहीं बनी है. लोग दूसरों की जमीन से होकर आना जाना करते हैं. बारिश के दिनों में जमीन मालिक द्वारा फसल लगा दिया गया है. ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को और भी परेशानी उठानी पड़ रही है. पगडंडी के सहारे आवागमन कर रहे हैं. इतना ही नहीं गांव में नाला नहीं है, जिसके कारण घरों का गंदा पानी बीच सड़क पर ही बहता रहता है. इससे कभी कभी आपस में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. महिलाओं ने बताया कि सड़क की मांग को लेकर दर्जनों बार विधायक से गुहार लगा चुके हैं. पर अब तक कुछ नहीं हुआ. कहा कि स्थानीय विधायक द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. वहीं, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पहल कर सड़क बनवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

