प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के अमेलवा गांव में शुक्रवार को एक विवाहित महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे से झूलता हुआ बरामद किया गया. मृतका की पहचान 32 वर्षीय सुदामा देवी, पति पोटल मंडल के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. डॉक्टरों की देखरेख में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शनिवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में मृतका के पिता सारवां थाना क्षेत्र के ताराजौरा गांव निवासी रामदेव मंडल ने मोहनपुर थाना में आवेदन देकर अपने दामाद पोटल मंडल समेत ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की हत्या कर ससुराल वालों ने उसे फांसी का रूप देने की कोशिश की है. उन्होंने बताया कि संपत्ति और पैसों के बंटवारे को लेकर पिछले कुछ महीनों से परिवार में लगातार विवाद चल रहा था. इसी को लेकर आये दिन बेटी के साथ झगड़ा होता था. उन्होंने दावा किया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है. क्योंकि घटनास्थल पर बेटी के दोनों पैर जमीन को छू रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि पहले गला घोंटने के बाद उसे फंदे पर लटका दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय मुखिया पति कृष्णा यादव ने पुलिस को जानकारी दी थी. पुलिस ने शव को बरामद कर पति पोटल मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

