प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 30 वर्षीया महिला ने आवेदन देकर नौ लोगों के खिलाफ मारपीट, छेड़खानी और छिनतई का मामला दर्ज कराया है. महिला द्वारा दिये गये आवेदन में बैजानडीह गांव निवासी सुरेश शर्मा, शत्रुधन शर्मा, नंदलाल शर्मा, योगेन्द्र शर्मा, तीर्थ शर्मा, सूरज शर्मा, गुड़िया देवी, सरिता देवी और कविता देवी को आरोपी बनाया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुराने जमीन विवाद को लेकर सभी आरोपी एकजुट होकर महिला के घर में घुस आये और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि इसी दौरान एक आरोपी ने महिला को जमीन पर पटक दिया और उसके साथ गलत करने का प्रयास किया. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की. महिला का यह भी आरोप है कि हंगामे के बीच अन्य आरोपियों ने उसके गले से चांदी की चेन छीन ली और फरार हो गये. पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद वह काफी सहमी हुई है और परिवार में दहशत का माहौल है. आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

