सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय बामनगामा में उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत 600 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. बामनगामा मुखिया इंद्रदेव सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सारठ शशांक शेखर की ओर से सभी विद्यार्थियों के बीच वित्तीय वर्ष 2025- 26 तथा शेष बचे हुए वित्तीय वर्ष 2024 -25 के बच्चों के बीच साइकिल बांटी गयी. इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उदय शंकर राय, प्रधान शिक्षक विमल पांडे के साथ सभी बीआरपी, सीआरपी एवं संबंधित विद्यालय के प्रधान शिक्षक उपस्थित रहे. उत्क्रमित मध्य विद्यालय लखना, खरना, करमाटांड़, अंबा नचनिया, बेचबांध, बारा उर्दू, गंगती, बेल्थरा, डुमरिया, रंगामटिया, बसकी- 2, पंसारी, चोरमारा, चुनरडीह, करहिया, प्लस टू यूएचएस पत्थरअड्डा, उमवि देवघरबाद तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय गजियाडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोविंदपुर व उत्क्रमित मध्य विद्यालय नयाडीह शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है