मधुपुर . प्रखंड के सलैया स्थित मधुस्थली शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में बीएड व बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस सत्र 2025-27 के नये छात्र – छात्राओं के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मधुस्थली ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यसंस के अध्यक्ष केके केजरीवाल, मधुस्थली ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यसंस के सीइओ प्रोफेसर पार्थो सारथी चक्रवर्ती, मधुपुर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रत्नाकर भारती, देवघर कॉलेज के दर्शन विभाग से डॉ. विनोद कुमार सिन्हा, मधुपुर कॉलेज के इतिहास विभाग से महेंद्र एक्का, मधुस्थली के शिक्षा अधिकारी डॉ. जनार्दन घोष, मधुस्थली विद्यापीठ के प्रभारी प्राचार्य नवारुण मंडल ने किया. मौके पर मधुस्थली ग्रुप के अध्यक्ष ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग से पठन-पाठन को अत्याधुनिक स्वरूप दे सकता है. डॉ. भारती ने डार्विन के सिद्धांत सर्वाइवल ऑफ़ द फिटेस्ट के आधार पर कहा कि हर व्यक्ति अपने में जितना अधिक गुणात्मक वृद्धि करेगा उतना ही वह समाज की प्रतियोगिता में बना रहेगा. डॉ. सिन्हा ने ज्ञान के उत्पत्ति के सिद्धांत पर कहा कि वास्तविक ज्ञान, ज्ञान व अनुभव के योग से प्राप्त होता है. मधुस्थली टीचर ट्रेनिंग की प्राचार्या डॉ. जॉली सिन्हा ने संस्थान के लक्ष्य और उद्देश्य, संस्था के इतिहास, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वेस्ट प्रक्टिसेस के साथ साथ नव प्रवेशी छात्र -छात्राओं का हार्दिक अभिनंदन किया. कार्यक्रम में संस्थान में अध्यनरत छात्र -छात्राओं ने नव प्रवेशित छात्र -छात्राओं हेतु रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर मधुस्थली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर ट्रेनिंग के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

