सारठ . प्रखंड सभागार में मंगलवार को ग्राम प्रधान मूल रैयत संघ की मासिक बैठक में ग्राम प्रधानों ने पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय समेत भूमि संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा की. ग्राम प्रधानों ने कहा कि अंचल क्षेत्र के कई गांवों में सरकारी व गोचर जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर रोक लगाते हुए संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया, साथ ही कहा गया कि इसको लेकर सीओ सारठ को अवगत कराया गया है. बताया कि पूर्व में सीओ ने निदेशित किया था कि ग्राम प्रधान अपने -अपने मोजा में सरकारी व गोचर जमीन पर अतिक्रमण व उस पर लगे पेड़ पौधों को सुरक्षित रखने में सहयोग करेंगे. सुरक्षा में असमर्थ होने पर तत्काल अंचल कार्यालय को सूचित करेंगे, साथ ही सभी प्रधानों द्वारा प्राप्त किये गये भूमि लगान को यथाशीघ्र अंचल कार्यालय में जमा कर ऑनलाइन रसीद प्राप्त करने का निर्देश दिया. प्रधानों ने कहा कि तीन बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहने वाले ग्राम प्रधानों की सम्मान राशि पर रोक लगाने संबंधी जानकारी दी. इस दौरान ग्राम प्रधान मूल रैयत के प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी, मुकेश तिवारी, नरेश भोक्ता, गोपी मांझी, शिवदयाल मांझी, विश्वनाथ महतो, नागेश्वर महतो, बंधु महतो राजेश्वर भोक्ता समेत दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है