मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में सोमवार को ग्राम प्रधान सह मूल रैयत की मासिक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम कांत झा ने की. इस अवसर पर पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णयों पर चर्चा की गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष झा ने कहा कि आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्राम प्रधानों की सम्मान राशि नियमित रूप से दिये जाने को लेकर विचार विमर्श किया जाना है. उन्होंने कहा कि पिछले सात माह से ग्राम प्रधानों के सम्मान राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जिस कारण प्रधानों की आर्थिक स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कहा कि राज्य सरकार की ओर से देवघर जिले को भी पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधानों के माध्यम से कराये जाने का अधिकार दिया जाना चाहिए. कहा कि आगामी 27 जनवरी को आयोजित जिला स्तरीय बैठक में वे इस पेसा एक्ट को लेकर राज सरकार से वार्तालाप के लिए रणनीति तैयार करेंगे. मौके पर अंचल निरीक्षक निरंजन रजक, प्रखंड अध्यक्ष विष्णु प्रसाद राय, कृष्ण प्रसाद सिन्हा, रजबूल अंसारी, अजय प्रसाद, श्रीकांत सिंह, अभिजीत दत्त, कपिलदेव पांडेय, निरंजन राय, देबु हांसदा, नित्यानंद मरांडी, ब्रम्हदेव वर्मा, अभिषेक झा, नारायण यादव, पंचम कुमार भैया आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : ग्राम प्रधान मूल रैयत की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित ग्राम प्रधान मूल रैयत की जिला स्तरीय बैठक 27 को
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

