देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से विजया दशमी मनाया गया. इस अवसर पर स्थापित भव्य दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शन और पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान मेला का भी आयोजन किया गया, जहां लोगों ने पारंपरिक व्यंजन छोले, चाट, गुपचुप का लुत्फ उठाया. बाजार व चौक के चारों ओर भक्ति और उत्साह का माहौल बना रहा. साथ ही श्रद्धालुओं ने पूजा पडालों व मंदिरों में मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया. वहीं, प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया था. सीओ खेपालाल राम ने भी मेला क्षेत्रों का जायजा लिया. वहीं, प्रतिमा को भक्तों ने कंधों पर उठाकर ढाक-ढोल की थाप पर माता रानी को नम आंखों से विदाई दी. बारिश के बावजूद पूरे उत्साह और भक्ति का भाव देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

