27.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योजनाओं के संचालन में आ रही समस्याओं को दूर करें, कार्य में तेजी लायें : राज सिन्हा

समय पर योजनाओं को पूर्ण करें. इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतें. उक्त निर्देश विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने दिया.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : सभी विभागों के पदाधिकारी योजनाओं की प्रगति में तेजी लायें. किसी भी योजना के संचालन में यदि कोई समस्या आ रही हो, तो उसे जल्द दूर करें और समय पर योजनाओं को पूर्ण करें. इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतें. उक्त निर्देश विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने देवघर के अधिकारियों को दिया. समिति के सभापति और दो सदस्य मंगलवार को सर्किट हाउस में बैठक कर रहे थे. बैठक में सभापति ने कहा कि ग्रामीण पेयजलापूर्ति और शहरी जलापूर्ति योजनाएं जो चल रही है, उसके काम में तेजी लायें ताकि शहरवासियों को जितनी जल्दी हो, पेयजल मिल सके. समिति ने बैठक में भूमि सुधार, खनन, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, खाद्य, आपूर्ति, वन, श्रम, ग्रामीण कार्य, कल्याण, पथ निर्माण, पशुपालन समेत अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में समिति ने तीन वित्तीय वर्षों में विकास कार्यों के प्रतिवेदनों व जनहित के मामलों पर सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. बैठक में समिति के सभापति और सदस्य बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, शिकारीपाड़ा विधायक आलोक कुमार सोरेन से डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मुलाकात कर सभी का स्वागत किया. हाइलाइट्स झारखंड विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति ने की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel