सारवां. प्रखंड की दोंदिया पंचायत भवन में मंगलवार को पेंशन अंकेक्षण को लेकर बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक सरिता भारती ने निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत में कुल 268 लाभुकों का प्रोजेक्ट के तहत सामाजिक अंकेक्षण किया जाना है. इस अवसर पर पेंशन योग्यताधारी के आहर्ता के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी वार्ड सदस्य और आंगनबाड़ी सेविका को दी गयी है. वे अपने-अपने क्षेत्र के घर-घर जाकर जांच करें. साथ ही उन्होंने कहा कि लाभुक पेंशन सत्यापन के लिए 21 मई को वे बैंक पासबुक, आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, पेंशन सर्टिफिकेट की छाया प्रति के साथ दोंदिया पंचायत भवन में उपस्थिति रहेंगे. मौके पर जिला संसाधन के पंचम प्रसाद वर्मा, मुखिया परवीन बीबी, बीएओ विजय कुमार देव, प्रभारी पंचायतीराज पदाधिकारी प्रदीप राय, क्षेत्रीय समन्वयक पंकज कुमार झा, यदुमनी तांती, जिप सदस्य जितेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, रमेश कुमार साह, नरेश, अनिल चुन्ना, नीड्स के अमित कुमार सिंह समेत सभी वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थे. ——————— सारवां में पायलट प्रोजेक्ट के तहत लाभुकों के सत्यापन को कार्यशाला में दी गयी जानकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है