प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को थाना क्षेत्र के बाराकोला गांव के नीचे झाड़ी में छापेमारी कर दो संदिग्ध युवकों को साइबर क्राइम करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. वहीं कई युवक पुलिस क़ो देखते ही मौके पर से फरार हो गाये. पकड़े गये दोनों युवकों को पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के लिए साइबर थाना देवघर भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पकड़े गये दोनों संदिग्ध युवक बाराकोला गांव के ही रहने वाले हैं और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. बताया जाता है की गांव के नीचे हिस्से में झाड़ी की आड़ में बैठकर आधा दर्जन युवक साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं, जिसके बाद तकनीकी साक्ष्य के आधार पर टीम गठित कर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन सहित अन्य संदिग्ध सामग्री भी बरामद की है, जिसकी जांच की जा रही है. घटना के संबंध में यह भी बताया जाता है कि बाराकोला गांव में दूसरे जिले से आये चार साइबर ठग रहकर ठगी का नेटवर्क चला रहे हैं. पुलिस फिलहाल बाहर से आकर गांव में रह रहे संदिग्ध साइबर ठगों की पहचान करने में जुटी है और उनके ठिकानों का भी पता लगाने में जुटी है. थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर अपराध पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और आम लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

