10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : गैर-संचारी बीमारियों की रोकथाम व नियंत्रण के लिए दिया प्रशिक्षण

कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग और स्ट्रोक जैसी गंभीर गैर-संचारी बीमारियों की रोकथाम व नियंत्रण को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत देवघर के आइएमए हॉल में की गयी.

संवाददाता, देवघर . कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग और स्ट्रोक जैसी गंभीर गैर-संचारी बीमारियों की रोकथाम व नियंत्रण को लेकर राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपीसीडीसीएस) के अंतर्गत बुधवार से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. यह प्रशिक्षण देवघर के आइएमए हॉल में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन एनसीडी के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार गुप्ता के निदेशानुसार किया गया. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक डॉ विकाश कुमार व डॉ अंकित अनमोल ने स्वास्थ्यकर्मियों को गैर- संचारी रोगों की समय पर पहचान, स्क्रीनिंग, उचित रेफरल प्रणाली और प्रभावी उपचार प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी. एनसीडी स्क्रीनिंग प्रक्रिया, परामर्श सेवाएं, मानक उपचार प्रोटोकॉल, रिपोर्टिंग व डाटा प्रबंधन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी. इसके साथ ही प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, संतुलित खानपान, नियमित शारीरिक गतिविधि के माध्यम से गैर-संचारी रोगों की रोकथाम के उपायों से अवगत कराया गया. अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से स्वास्थ्यकर्मियों की क्षमता बढ़ेगी और समुदाय स्तर पर एनसीडी के नियंत्रण में मजबूती मिलेगी. मौके पर एफएलसी रवि सिन्हा, हर्षिकेश कुमार, सन्नी सिसोदिया, कृति कुमारी, रूपम सुमन सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे. ॰एनसीडी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, गैर-संचारी रोगों की रोकथाम की दी जानकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel