संवाददाता, देवघर : सोमवार को केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने कृषि, उद्यान, आत्मा व गव्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में कृषि विभाग से संचालित केंद्रीय योजनाओं में परंपरागत कृषि विकास योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, राष्ट्रीय कृषि बाजार, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की समीक्षा की. केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार का परंपरागत कृषि पर अधिक जोर है. जैविक तरीके से परंपरागत कृषि से किसानों को जोड़ना है. चालू वित्तीय वर्ष में किसानों को परंपरागत कृषि विकास योजना का लाभ पहुंचायें. परंपरागत खेती को कई राज्यों में बढ़ावा दिया जा रहा है. इससे किसानों को भी फायदा मिल रहा है. श्री ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना सहित अन्य केंद्रीय योजनाओं का लक्ष्य समय पर पूरा करें. बैठक में श्री ठाकुर ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन सहित डेयरी विकास की योजनाओं से जोड़ने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि हर वर्ष 100 फीसदी किसानों का पीएम फसल बीमा करायें. फसल बीमित रहने से किसानों को क्षति होने पर निश्चित रूप से लाभ मिलेगा. बैठक में आत्मा से भी संचालित योजनाओं की रिपोर्ट ली गयी. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी यशराज सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है