प्रतिनिधि, मोहनपुर : देवघर-भागलपुर मुख्य पथ पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने जमुनिया पंचायत की मुखिया अनीता टुडू को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बौंसी की तरफ से देवघर की ओर जा रही स्कूटी अचानक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे खड़ी मुखिया को जोरदार टक्कर मार दी. इसस वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयीं. टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सवार श्याम बाजार निवासी पंकज यादव और उनके साथ बैठी उनकी मां जिरौला देवी भी सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गये. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी और राहगीरों की भीड़ मौके पर जुट गयी. परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए मुखिया को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर, गंभीर रूप से घायल स्कूटी चालक और उसकी मां को झामुमो नेता श्रीकांत यादव द्वारा तत्काल मोहनपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं और शुक्रवार की घटना भी इसी का परिणाम है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

