संवाददाता, देवघर . राज्य मुख्यालय की ओर से सदर अस्पताल के लिए डिजिटल एक्स-रे मशीन करीब 12 दिन पहले उपलब्ध करा दिया गया. लेकिन 12 दिनों के बाद भी सदर अस्पताल एक्स-रे मशीन पड़ी हुई है. है. मशीन को अब तक इंस्टॉल नहीं किया जा सका है. ऐसे में मशीन होने के बावजूद भी मरीज को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. सदर अस्पताल में लगी एक्स-रे मशीन से काफी पुराना होने के कारण एक्स-रे का रेगुलेशन सही नहीं आता है. इस कारण मरीजों के साथ चिकित्सकों को भी परेशानी हो रही है. इसके अलावा सदर अस्पताल में करीब पांच महीने पहले हेल्थ इनफार्मेशन कियोस्क मशीन लगायी गयी है. लेकिन पांच महीने बाद भी इस मशीन में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी जानकारियों को अपडेट नहीं किया गया है. मशीन में जानकारियां लोड कर दिये जाने के बाद मरीज व उसके परिजनों को काफी सुविधा होगी. उन्हें बेवजह भटकना नहीं पड़ेगा और वार्ड, ओपीडी, जांच घर व इलाज से संबंधित अन्य जानकारियां पलक झपकते ही मिल जायगी. लेकिन इस इसे चालू नहीं किया जा सका. मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने बताया कि मशीन इंस्टॉलेशन करने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गयी है, विभाग की ओर से ही तकनीशियन भेज कर इंस्टॉलेशन कराया जायेगा. मशीन इंस्टॉल के बाद मरीजों को डिजिटल एक्स-रे की भी सुविधा जल्द मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है