मधुपुर. थाना क्षेत्र के बुढ़ीबगीचा गांव में विद्युत विभाग के कर्मियों पर ग्रामीणों के द्वारा पथराव व मारपीट की घटना के विरोध में सोमवार को बिजली विभाग के कर्मियों ने मधुपुर विद्युत कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. कर्मियों ने कार्यपालक अभियंता से लाइनमैन की सुरक्षा सुनिश्चित करने व मारपीट करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से की. कर्मचारियों ने कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे लोग विद्युत आपूर्ति ठप कर देंगे. बताते चले कि रविवार की शाम को पुलिस के साथ घटनास्थल दिखाने गयी विद्युत विभाग के कर्मियों पर बुढ़ीबगीचा गांव में पथराव कर विद्युत कर्मी उदय यादव को घायल कर दिया था. साथ ही सरकारी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद विभाग के सहायक अभियंता ने 12 नामजद समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मधुपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. विद्युत कर्मियों ने प्रशासन से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कराने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. कर्मियों ने कहा कि विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विद्युत चोरी के खिलाफ सभी जिलों में जांच अभियान चलाया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा रहा है. ताकि बिजली चोरी रोका जा सके. ऐसे में विद्युत कर्मियों पर पथराव व मारपीट का वे लोग पूरी तरह से विरोध कर रहे है. कहा कि कार्रवाई नही होने पर आगे वे लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे. प्रदर्शन में दर्जनों विद्युत कर्मी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

