मधुपुर. शहर के कोर्ट मोड़ स्थित डाॅ भीमराव आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर शनिवार को अनुसूचित संघर्ष समिति के तत्वावधान में आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, बीडीओ अजय कुमार दास, सीओ यामुन रविदास व विधायक प्रतिनिधि शब्बीर हसन ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. मौके पर उपस्थित अतिथियों ने आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हमलोग इस देश में अमन चेन के साथ रह रहे है यह डॉ आंबेडकर की देन है. सभी लोग संविधान के दायरे में रहकर अपने दायित्व का निर्वाहन कर रहे हैं. मौके पर आबुतालिब अंसारी, दिनेश्वकर किस्कू, मो. श्याम, इंद्राणी देवी, मो. नाजीम, हाजी अल्ताफ हुसैन, तौकीर अंसारी, गंगा दास, बलदेव दास, विजय कुमार, ब्रिजनंदन दास, प्रकाश दास, साकीर अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

