12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुपुर में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस

मधुपुर: फादर ने मसीह के संदेश को पढ़कर सुनाया गया

मधुपुर. शहर समेत ग्रामीण अंचलों में गुरुवार को क्रिसमस पर्व को धूमधाम से मनाया गया. शहर के विभिन्न गिरजाघरों में प्रभु यीशु के जन्मदिवस पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. पेंटेकोस्टल होलीनेस चर्च भेड़वा, सालोम गिरजाघर, संत कोलंबस चर्च, सीएनआई गिरजाघर कुंडू बंगला समेत अन्य गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. शहरी के कैथोलिक गिरजाघर में ईसाई धर्मावलंबी कैंडल लगाने पहुंचे. क्रिसमस पर्व की बधाई देने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. लोगों ने एक-दूसरे को उपहार भी भेंट किया. शहर के कोर्ट मोड़ स्थित सेंट जोसेफ कैथोलिक चर्च में रात 12 बजे प्रभु यीशु के जन्म लेते ही प्रार्थना शुरू हो गई. मेरी क्रिसमस की गूंज चारों ओर सुनाई दिया. इसके बाद से खुशियां मनाने का दौर शुरू हो गया. लोगों ने प्रभु के जन्म की खुशी पर आतिशबाजी भी की. प्रार्थना सभा में प्रभु यीशु की महिमा का गुणगान किया गया. बाइबिल के वचन पढ़े गया व मसीह के संदेश को पढ़कर सुनाया गया. फादर बर्नार्ड मुर्मू ने कहा कि ईसा मसीह ने दुनिया को शांति और अहिंसा का पाठ पढ़ाया था. क्रिसमस पर्व को लेकर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने सभी को क्रिसमस की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि प्रेम, सद्भावना, करुणा, मानवता व शांति का संदेश देने वाले प्रभु यीशु मसीह के आदर्शों को आत्मसात करने का यह पावन पर्व हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौहार्द लेकर आये. हाइलार्ट्स : क्रिसमस पर गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन क्रिसमस पर गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन ईसाई धर्मावलंबियों ने क्रिसमस कैरोल गीत गाया फादर ने मसीह के संदेश को पढ़कर सुनाया गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel