मधुपुर. शहर समेत ग्रामीण इलाकों में स्थित विभिन्न पिकनिक स्थल पर सैलानियों का जुटान लगने लगा है. इन पिकनिक स्थलों पर क्रिसमस लेकर नववर्ष तक भारी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. हालांकि नववर्ष के बाद भी लोग पिकनिक मनाते हैं. मधुपुर में पिकनिक के लिए प्रखंड क्षेत्र के बुढ़ैई पहाड़ काफी प्रसिद्ध मनोरम स्थल है. वहां पहाड़ों की पर्वत शृंखला व पहाड़ों से सटकर गुजरने वाली नदी के आसपास का मनोरम दृश्य लोगों को काफी आकर्षित करता है. यहां मधुपुर समेत अन्य जगहों से लोग काफी संख्या नये साल में पिकनिक मनाने पहुंचते है. इसके अलावा मधुपुर प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर के सलैया गांव स्थित बकुलिया झरना भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है. पर्यटन विभाग से झरने का विकसित करने के लिए लाखों की लागत से कार्य कराये गये है. यहां शौचालय समेत अन्य सुविधाएं पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराया गया है. बकुलिया झरना की मधुपुर की दूरी 12 किलोमीटर है. वहीं, मधुपुर से आठ किलोमीटर दूरी पर स्थित पतरो नदी के बुढ़ीबगीचा घाट के जंगल भी लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां भी भारी संख्या में लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते है. शहर से सर्वाधिक नजदीक रहने के कारण अधिकतर लोग यही जाना पसंद करते है. टोटो, ऑटो व बाइक से लोग आसानी से पहुंच जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

