8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : शहर के छह चिह्नित अपराध प्रभावित इलाकों में अब पुलिस का सख्त पहरा

सोमवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी सौरभ ने पुराने प्राइवेट बस स्टैंड गेट पर नवस्थापित टीओपी का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.

वरीय संवाददाता, देवघर : शहर में लगातार हो रही छिनतई, झपटमारी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में देवघर पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. एसपी सौरभ के प्रयास से शहर के चिह्नित अपराध प्रभावित छह इलाकों में अब पुलिस का स्थायी पहरा रहेगा. पुराने प्राइवेट बस स्टैंड सहित बंधा, बिलासी टाउन, पुनसिया, बेलाबगान और सदर अस्पताल क्षेत्र में टीओपी को फंक्शनल कर दिया गया है. इसके साथ ही बैद्यनाथधाम ओपी में भी अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. इससे न केवल अपराध पर नियंत्रण होगा, बल्कि आमजन भयमुक्त माहौल में आवागमन कर सकेंगे. सोमवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी सौरभ ने पुराने प्राइवेट बस स्टैंड गेट पर नवस्थापित टीओपी का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इन इलाकों में एएनपीआर कैमरे भी लगाये जायेंगे : डीसी डीसी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्रावणी मेला के दौरान देवघर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर सुरक्षा उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है. इसके अलावा वर्ष के अन्य महीनों में भी स्थानीय नागरिकों और व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने बताया कि एसपी के साथ मिलकर शहर के संवेदनशील स्थलों और मंदिर क्षेत्रों की मैपिंग कर ली गयी है, जहां आवश्यकता के अनुसार सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. डीसी ने आगे कहा कि आने वाले समय में इन इलाकों में सीसीटीवी कैमरे के साथ एएनपीआर कैमरे भी लगवाये जायेंगे. इससे अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी और असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकेगी. आपराधिक घटनओं पर लगेगी रोक : एसपी एसपी सौरभ ने कहा कि अपराध नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए देवघर पुलिस द्वारा पुराने प्राइवेट बस स्टैंड, बेलाबगान, पुनसिया, बिलासी टाउन एवं सदर अस्पताल क्षेत्र में टीओपी शुरू की गयी है. बस स्टैंड के आसपास गणेश मार्केट, लक्ष्मी मार्केट, आरएल सर्राफ स्कूल गेट के समीप तथा बाजार क्षेत्र में लगातार छिनतई व अन्य आपराधिक घटनाएं हो रही थीं. इन्हीं घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से बस स्टैंड टीओपी खोला गया है. फिलहाल सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक पदाधिकारी व पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे और आसपास के इलाके में बाइक दस्ता गश्ती करेगा. आने वाले समय में 24 घंटे टीओपी को फंक्शनल किया जायेगा, जहां स्टेशन डायरी की सुविधा के साथ पीड़ितों से आवेदन भी लिये जायेंगे. मौके पर एसडीओ रवि कुमार, डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, नगर थानेदार राजीव कुमार, सार्जेंट मेजर रोशन मरांडी, बस स्टैंड टीओपी प्रभारी एएसआइ फैयाज खान, देवघर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि केसरी, व्यवसायी पंकज मोदी, शिव कुमार सर्राफ, नीरज ठाकुर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे. हाइलाइट्स पुराने प्राइवेट बस स्टैंड सहित छह चिह्नित इलाकों में टीओपी फंक्शनल डीसी व एसपी ने संयुक्त रूप से पुराना बस स्टैंड टीओपी का किया उद्घाटन श्रावणी मेला ही नहीं, अब सालभर आम लोगों को मिलेगी सुरक्षा जल्द लगेंगे सीसीटीवी व एएनपीआर कैमरे, असामाजिक तत्वों पर होगी कार्रवाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel