मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित ला-ओपाला कारखाना के निकट सहायक अध्यापकों की शनिवार को एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने की. इस दौरान शहरी क्षेत्र के सहायक अध्यापकों को जनवरी 2023 से चार प्रतिशत सालाना बढ़ोतरी पर विशेष चर्चा की गयी. बैठक में जिलाध्यक्ष अरुण कुमार झा ने कहा कि जल्द से जल्द जनवरी 2023 से सालाना बढ़ोतरी का लाभ शहरी क्षेत्र के सहायक अध्यापकों को दिया जाये. कहा कि जिला से पत्र प्रखंड को निर्गत कराया दिया गया था. आगे की प्रक्रिया परियोजना कार्यालय देवघर के द्वारा अनुमोदन के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता वाली जिला कार्यकारिणी समिति से अनुमोदन प्राप्त करना है जो प्रक्रिया नहीं हो पाया. इसके अलावा संगठन मजबूतीकरण पर भी चर्चा की गयी. प्रखंड अध्यक्ष गौतम ने कहा कि सहायक अध्यापकों की समस्याओं का निदान संगठन के द्वारा किया जायेगा. मौके पर सचिव शमशेर अंसारी, प्रकाश पासवान, शमीम अंसारी, संदीप रजक, अक्षय कुमार मिश्रा, जूल्फकार आलम, नूरहसन, जाहिद फ़ज़ल, मो. हफीज, जाकिर हुसैन, मो. अफरोज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

