8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेविकायें आंगनबाड़ी केंद्रों में बढ़ायें बच्चों की उपस्थिति : पर्यवेक्षिका

मधुपुर सीडीपीओ कार्यालय के सभागार में हुई बैठक

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र के सेक्टर- 5 व 6 की सेविकाओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पर्यवेक्षिका सालोंति हेंब्रम ने की. बैठक में पर्यवेक्षिका ने सेविकाओं से नियमित व निर्धारित समय पर केंद्र का संचालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र में नामांकित बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें. पोषण ट्रैकर में आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित सभी डाटा की इंट्री करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं, कुपोषित बच्चों को एमटीसी सेंटर रेफर करने को कहा गया. कहा कि टीकाकरण के दिन टीएचआर करने के साथ परियोजना की ओर से दिये गये सभी सामान केंद्र पर ही रखना है. केंद्र परिसर को स्वच्छ रखने व शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सेविकाओं ने कहा कि केंद्र में नन्हें बच्चों को पढ़ाया जाता है. धातृ, किशोरी व गर्भवती महिलाओं के लिए आयरन की गोली उपलब्ध करायी गयी, लेकिन ठंड रहने पर भी बच्चों की छुट्टी नहीं रहने के कारण बच्चों में ठंड लगने का खतरा बना रहता है. वहीं, सेविकाओं ने देवघर डीसी से केंद्र में बच्चों समेत सेविकाओं काे अवकाश दिये जाने की मांग की है, ताकि ठंड के प्रकोप से बचा जा सके. मौके पर सेविका आभा कुमारी, रीना दास, प्रतिमा देवी, तारा देवी, कविता कुमारी, रेखा वर्मा, अनिता ठाकुर, बबीता कुमारी, अपर्णा मंडल, सुमन लता देवी, बेबी कुमारी, सुधा देवी, अनिता देवी, सीमा सिन्हा, रेखा देवी, गीता देवी आदि दर्जनों सेविका मौजूद थे. हाइलार्ट्स : आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ पर्यवेक्षिका ने की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel