सोनारायठाढ़ी. थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर-सोनारायठाढ़ी पथ पर चांदना गांव के पास बुधवार सुबह 9:30 बजे दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में 45 वर्षीय महिला की मौके पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान पालाजोरी के रंगामटिया गांव की कमली देवी के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कमली देवी अपने परिजन के साथ बाइक से देवघर जा रही थी. इसी दौरान सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के चांदना गांव के पास सामने से एक बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी, जिसमें महिला सड़क पर गिर गयी. इसके कारण सिर में गंभीर चोट लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहा युवक गंगाधर राय (25) भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिनको इलाज के लिए सदर अस्पताल, देवघर भेजा गया. उधर, सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए देवघर भेज दिया है. जबकि दूसरे बाइक का चालक मौका पाकर घटनास्थल से फरार हो गया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद युवक बाइक लेकर फरार हो गया. लापरवाही से बाइक चला रहे युवक व बाइक की पहचान हो गयी है. पुलिस जल्द ही युवक व बाइक को जब्त कर लिया जायेगा. घटना की सूचना मिलते ही मृतक कमली देवी के परिजन घटनास्थल पर पहुंच चुके थे. ————– सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के चांदना गांव के पास हुई घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है