सारठ बाजार. थाना क्षेत्र के घियाबाद मोहल्ला में 26 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. दरअसल, शुक्रवार शाम के करीब पांच बजे युवक सलमान शेख का शव घर के अंदर पंखा में फंदे में लटका मिला. शेख गिरिडीह जिला के पंचम्बा थाना क्षेत्र के सिगदारडीह का रहने वाला है. तीन वर्ष से सारठ में किराये के मकान में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. मिली जानकारी के अनुसार सुबह पति-पत्नी में घरेलू बात को लेकर विवाद हुआ. वहीं, मृतक की पत्नी ने बताया कि पानी लाने घर के बगल चापाकल गयी थी. पानी लेकर वापस आपने आयी तो देखा रूम का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर हो-हल्ला किया. इसके बाद अगल-बगल के ग्रामीण जमा हुए और दरवाजा का एल्ड्रॉप तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा की पति घर के अंदर पंखा में फंदे में लटका मिला. आनन-फानन शव को नीचे उतारे. वहीं, घटना की खबर पाकर सारठ थाना एएसआइ अरविंद सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए कागजी प्रकिया में जुट गये. मृतक की पत्नी ने बताया कि करीब तीन वर्ष से सारठ में किराये के मकान में रहते थे. पति राज मिस्त्री का काम किया करते थे. बताया गया कि साजरा खातून और सलमान शेख ने लव मैरिज की थी. उनका एक बच्चा भी है. बताया जा रहा कि महिला पहले भी एक शादी की थी. उसने पहले पति को छोड़ दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

