8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुपुर में दो दिव्यांगों को मिली ट्राइसाइकिल

मधुपुर : सीडीपीओ कार्यालय में किया गया आयोजन

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को सीडीपीओ नीतू कुमारी ने प्रखंड के दो दिव्यांगों के बीच ट्राइसाइकिल वितरित की. मौके पर सीडीपीओ ने कहा कि दर्वे पंचायत के झिलवा निवासी मुबारक अंसारी व बुढ़ैई पंचायत के नवादा निवासी मनोज यादव को विभाग की ओर से ट्राइसाइकिल दी गयी. उन्होंने कहा कि ट्राइसाइकिल मिलने से उन्हें आवागमन में होने वाली कठिनाइयों से काफी हद तक राहत मिलेगी. कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगों व जरूरतमंदों को कल्याण के लिए निरंतर योजनाएं चला रही है. कल्याण विभाग के माध्यम से ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर समेत अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जा रहा है. ताकि दिव्यांगजनों को सम्मानजनक जीवन जीने में सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका व जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्रों में ऐसे जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्तियों की पहचान कर सूची तैयार कर इस योजना का लाभ दिलायें. मौके पर जिला परिषद सदस्य फारूक अंसारी, साकीर अंसारी, अबू तालिब अंसारी, दिनेश्वर किस्कू, मुख्तार अंसारी, अब्दुल मजीद अंसारी, पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी, अनिता कुमारी, सालंती हेंब्रम, प्रकाश दास, टिंकू दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel