11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवीपुर : हथियारा ने मंझलाडीह को 12 रनों से हराया

देवीपुर की जितजोरी पंचायत के मंझलाडीह मैदान में आयोजन

देवीपुर. प्रखंड अंतर्गत जितजोरी पंचायत के मंझलाडीह मैदान में शुक्रवार को आदर्श लक्ष्य ट्रॉफी का पंचायत स्तरीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सह मैच का भव्य आयोजन देवघर जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ की ओर से किया गया. मैच का शुभारंभ देवघर जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य ने किया. इस दौरान आदर्श ने कहा कि पंचायत व प्रखंड स्तर पर ऐसी प्रतियोगिताएं ग्रामीण क्षेत्रों की युवा प्रतिभाओं को आगे लाने और खेल को बढ़ावा देने में अत्यंत प्रभावशाली सिद्ध होती है. कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ के महासचिव संजीव कुमार झा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में खो-खो संघ के सचिव कौशल कुमार सिंह उपस्थित रहे. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें शामिल हुई, जिसमें फाइनल मुकाबला हथियारा और मंझलाडीह के बीच खेला गया. जहां रोमांचक खेल के बाद हथियारा की टीम ने मंझलाडीह टीम को 12 रन से पराजित किया. मैच के उपरांत मुख्य अतिथि आदर्श लक्ष्य ने विजेता एवं उप-विजेता टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर आदर्श लक्ष्य ने बताया कि श्रेष्ठ खिलाड़ी राज्यस्तरीय उसके बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता और अंत में अप्रैल में भूटान में आयोजित इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग लेंगे. दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की इस पहल की सराहना की. इस अवसर पर खेल प्रेमियों व ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel