मधुपुर. शहर के शेखपुरा स्थित काली मंदिर मोड़ पर गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनायी. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया. उन्होंने अपने दल के नेताओं को राजधर्म के पालन की नसीहत दी, उच्च मापदंडों की राजनीति की. वहीं, नगर अध्यक्ष रवि रवानी ने कहा कि वाजपेयी ने अपने जीवन काल में कभी भी किसी क्षेत्र में पीछे नहीं रहे. उनका मानना था कि देश से बड़ा व्यक्ति नहीं होता. देश हित में अपने प्राणों की आहुति देने पड़े तो भी हमें पीछे नहीं रहना चाहिए. वहीं, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. मौके पर पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव, एसटी मोर्चा जिला महामंत्री अशोक गौड़, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता जायसवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्की भारद्वाज, गुड्डू दुबे, राकेश वर्मा, गोपाल मोदी, गोपी बर्मन, संतोष शर्मा, सियाराम यादव, शैलेंद्र प्रसाद, मदन यादव, सुनीता चौधरी, बिनोद गोंड, सत्यम भैया, राजीव पांडे, रंजीत झा, किशोर झा, अनिल शर्मा, धरमशिला देवी, सोना देवी, मुनकी देवी, बिंदेश्वरी देवी, करण कुमार, डॉ एमपी बर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

